भारत सरकार ने मंगलवार (25 जनवरी) को 128 पद्म अवॉर्ड की घोषणा कर दी है. इनमें टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा समेत खेल के 9 दिग्गजों का नाम शामिल है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान करते हुए चार हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है. पद्म भूषण सम्मान 17 और पद्मश्री पुरस्कार 107 लोगों को दिया गया है.
स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पिछले साल ही टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. पद्मश्री सम्मान से पहले भारत सरकार ने उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित करने की घोषणा भी की है. राष्ट्रपति 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नीरज चोपड़ा को सम्मानित करेंगे.
The President of India has approved conferment of 128 Padma Awards this year.#PadmaAwards#RepublicDay2022
— DD News (@DDNewslive) January 25, 2022
The list is as below - pic.twitter.com/4xf9UHOZ2H
पद्मभूषण
पद्मश्री
टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने रचा था इतिहास
टोक्यो गेम्स नीरज का पहला ओलंपिक था. टोक्यो गेम्स में नीरज ने अपने इस भाले को सबसे ज्यादा 87.58 मीटर की दूरी पर फेंका था. इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड पर भी कब्जा जमा लिया था. यदि पर्सनल बेस्ट थ्रो की बात करें, तो नीरज का बेस्ट थ्रो 88.07 मीटर है. उनका टारगेट 90 मीटर दूर भाला फेंकना है. नीरज चोपड़ा किसी भी ओलंपिक में व्यक्तिगत गोल्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. नीरज ने यह उपलब्धि 2008 बीजिंग ओलंपिक में हासिल की थी.
झाझरिया दो बार पैरालंपिक गोल्ड जीत चुके
40 साल के देवेंद्र झाझरिया ने एथेंस पैरालंपिक 2004 और रियो पैरालंपिक 2016 में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीते थे, जबकि पिछले साल टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने रजत पदक हासिल किया था. पद्मश्री पाने वाले खिलाड़ियों में 20 साल की पैरा शूटर अवनी लेखरा, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और पैरा भाला फेंक एथलीट सुमित अंतिल भी शामिल हैं.
मार्शल आर्ट्स के एक स्वरूप कलारीपयट्टू की कला में माहिर 93 वर्षीय शंकरनारायण मेनन चुंडाइल, पूर्व अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स चैम्पियन फैसल अली दार, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान 67 वर्षीय ब्रह्मानंद संखवाल्कर और महिला हॉकी खिलाड़ी 29 वर्षीय वंदना कटारिया को भी पद्मश्री सम्मान के लिए चुना गया है.