Neeraj Chopra in Lausanne Diamond League 2024: नीरज चोपड़ा ने गुरुवार (22 अगस्त) को लुसाने डायमंड लीग में 89.49M दूर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया. हर्निया से जूझ रहे चोटिल पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज का थ्रो 90 मीटर के बेहद करीब था.
लेकिन वह एक बार फिर 90 मीटर का बैरियर पार नहीं कर पाए, इस वजह से उनके चेहरे पर निराशा साफ दिखी. वहीं अपने आखिरी प्रयास में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) ने 90.61 मीटर का थ्रो किया और टॉप पर रहे. इस इवेंट में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम खेलने नहीं उतरे थे.
डायमंड लीग के तहत एक लेग मुकाबला गुरुवार (22 अगस्त) को लुसाने में हुआ. इसके बाद दूसरा लेग मुकाबला 5 सितंबर को ज्यूरिख में होगा. डायमंड लीग फाइनल के लिए नीरज को इन दोनों में से कम से कम कोई एक मैच खेलना जरूरी था. लेग मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप-6 में रहने वाले जैवलिन थ्रोअर्स को ही डायमंड लीग के फाइनल में जगह मिलेगी.
पेरिस ओलंपिक के बाद एक्शन में थे नीरज
पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारत के स्टार जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) प्लेयर नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग 2024 में सीजन का बेस्ट थ्रो किया और वो दूसरे नंबर पर रहे. नीरज ने इसी महीने 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर दूर जैवलिन थ्रो करते हुए सिल्वर मेडल जीता था.
India’s star athlete #NeerajChopra shines at the Lausanne Diamond League achieving a season-best throw of 89.49 meters. pic.twitter.com/kwh7bV6gtK
— P C Mohan (@PCMohanMP) August 23, 2024
तब नीरज का यह सीजन का बेस्ट थ्रो हुआ था. मगर अब उन्होंने लुसाने डायमंड लीग में 89.49 मीटर दूर भाला फेंक सीजन का नया बेस्ट थ्रो अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा का पर्सनल बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है.
फिर 90 मीटर का बैरियर पार करने से चूके नीरज
नीरज के लिए हमेशा 90 मीटर का बैरियर पार करना एक बड़ा चैलेंज रहा है. उन्होंने लुसाने डायमंड लीग में अपना बेस्ट थ्रो छठे यानी आखिरी अटैम्प्ट में कंपलीट किया. उन्होंने 89.49 मीटर दूर भाला फेंका. इस तरह वो अपना पर्सनल बेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने और 90 मीटर दूर भाला फेंकने से चूक गए. इस आखिरी थ्रो के बाद उनके चेहरे पर यह 90 मीटर से चूकने का गम दिखाई दिया.
नीरज चोपड़ा के थ्रो
पहला प्रयास: 82.10 मीटर
दूसरा प्रयास: 83.21 मीटर
तीसरा प्रयास: 83.13 मीटर
चौथा प्रयास: 82.34 मीटर
पांचवां प्रयास: 85.58 मीटर
छठा प्रयास: 89.49 मीटर
Big throw! Neeraj Chopra record 89.49m in his last attempt to settle for 2nd place behind Anderson Peters whose best throw was 90.61m.#DiamondLeague #Javelin #LausanneDL
— Athletics Federation of India (@afiindia) August 22, 2024
टॉप 6 में जगह बनाना जरूरी
पेरिस ओलंपिक के दौरान नीरज चोपड़ा ने कहा था कि वो बेल्जियम के ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग फाइनल में खेलना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें डायमंड लीग के चार लेग मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन करते हुए प्वाइंट्स टेबल में टॉप-6 के अंदर जगह बनानी होगी.
फिलहाल, डायमंड लीग के 3 लेग मुकाबले हो चुके हैं. अब तक नीरज चोपड़ा ने 2 लेग मुकाबलों में 14 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं. लुसाने डायमंड लीग के बाद अब फाइनल के लिए आखिरी लेग मुकाबला 5 सितंबर को ज्यूरिख में होना है.
लेग मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-6 में रहने वाले जैवलिन थ्रोअर्स को ही डायमंड लीग के फाइनल में जगह मिलेगी. अब तक 3 लेग मुकाबले हुए हैं. इसमें से नीरज ने दोहा और यह लुसाने में हुए डायमंड लीग मुकाबले खेले हैं. दोनों ही लीग में नीरज दूसरे नंबर पर रहे हैं और 7-7 अंक हासिल किए.
डायमंड लीग का प्वाइंट्स सिस्टम समझिए
पुरुषों के जैवलिन थ्रो इवेंट के लिए डायमंड लीग में 4 अलग-अलग मीट (लेग मैच) हैं. यह चारों दोहा, पेरिस, लुसाने और ज्यूरिख हैं. इन चारों इवेंट्स के बाद टेबल के लिहाज से टॉप-6 प्लेयर्स को फाइनल में जगह मिलती है. जहां डायमंड लीग में चैम्पियन के लिए निर्णायक मुकाबला होना है. ध्यान देने वाली बात यह है कि डायमंड लीग में कोई मेडल नहीं मिलता है.
हर एक लेग मुकाबले में टॉप पर रहने वाले एथलीट को 8 प्वाइंट्स मिलते हैं. दूसरे प्लेयर को 7, तीसरे एथलीट को 6, चौथे खिलाड़ी को 5 और फिर इसी तरह आगे घटते क्रम में नंबर मिलते हैं. दोहा के बाद ब लुसाने लीग में नीरज दूसरे नंबर पर रहे थे, इस कारण उनको 7-7 अंक मिले हैं.
A repeat 🔄
— Olympic Khel (@OlympicKhel) August 22, 2024
India’s two-time Olympic medallist Neeraj Chopra is back in action at the Lausanne Diamond League meeting. 🙌#LausanneDL | @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/Ab1Q1s0tmf
8 अगस्त को नीरज ने जीता था सिल्वर
पेरिस ओलंपिक में 8 अगस्त को जैवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका और गोल्ड झटका. ब्रॉन्ज मेडल ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर जैवलिन फेंककर अपने नाम किया.