स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया है. नीरज ने रविवार (24 जुलाई) को फाइनल मुकाबले में 88.13 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. नीरज इस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट हैं. साथ ही नीरज ओवरऑल वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय प्लेयर हैं. इससे पहले अंजू बॉबी जॉर्ज 2003 के सीजन में लॉन्ग जंप इवेंट में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही थीं.
इतनी है नीरज की नेटवर्थ
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद से ही नीरज चोपड़ा पर इनामों की बरसात होती आई है. सीएनॉलेज की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में नीरज का नेट वर्थ 4 मिलियन डॉलर (लगभग 31.93 करोड़ रुपये) हो चुका है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह आने वाले दिनों में यह तेजी से बढ़ने वाला है क्योंकि नीरज अपने देश के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते जा रहे हैं. आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स में भी नीरज के मेडल जीतने की पूरी संभावना है.
विज्ञापन की दुनिया के बन चुके स्टार
पिछले साल ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद नीरज विज्ञापन की दुनिया में एक स्टार बनकर उभरे हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू में सौ फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है. ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने से पहले ही नीरज नाइकी, स्पोर्ट्स ड्रिंक ब्रांड गेटोरेड, एक्सॉनमोबिल जैसे ब्रांडों का प्रचार कर रहे थे. फिर पिछले साल गोल्ड जीतने के बाद टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने नीरज चोपड़ा को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था. साथ ही क्रेडिट कार्ड ऐप क्रेड के विज्ञापन में भी वह नजर आए थे. नीरज अब विज्ञापन के जरिए काफी इनकम बना रहे हैं.
2016 में मेडल जीतकर सुर्खियों मे ंआए
हरियाणा के पानीपत जिले मे जन्मे नीरज पहली बार साल 2016 में पोलैंड में हुए आईएएएफ U-20 विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण जीतकर सुर्खियों में आए थे. उसी साल नीरज चोपड़ा ने दक्षिण एशियाई खेलों में 82.23 मीटर के थ्रो के साथ एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके बाद साल 2017 में नीरज ने 85.23 मीटर तक जैवलिन थ्रो कर एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल हासिल किया. फिर 2018 के एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वह पीला तमगा हासिल करने में सफल रहे.
टोक्यो में किया यादगार प्रदर्शन
फिर टोक्यो ओलंपिक की बारी आई जहां नीरज चोपड़ा ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए सोना जीता था. फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर का बेस्ट थ्रो करके यह उपलब्धि अपने नाम की थी. इसके साथ ही नीरज ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए थे. साथ ही, वह ओलंपिक के व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने.