Neeraj Chopra: क्रिकेट के अलावा अब भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी दूसरे खेलों में भी देखी जाने लगी है. यह प्रतिद्वंद्विता अब जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) में भी देखी जा रही है. जब भी जैवलिन का मुकाबला होता है, तो लोग भारतीय गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा और पाकिस्तानी स्टार अरशद नदीम के मैच का इंतजार करते हैं.
भारत और पाकिस्तान राइवलरी ने ही अब जैवलिन को दुनियाभर में एक अलग पहचान दी है. इस बात को खुद नीरज ने स्वीकार किया है. साथ ही नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में फेंके गए अरशद के गोल्डन थ्रो पर भी आश्यर्च व्यक्त किया और कहा कि इसने सभी को चौंका दिया था.
दिन अच्छा हो तो खेल में कुछ भी हो सकता है
अरशद नदीम के थ्रो ने सभी को चौंकाया या पहले से पता था कि उसमें काबिलियत है? इसके जवाब में नीरज ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, 'थ्रो तो अच्छी कर लेता है अरशद. लेकिन हां ये कहीं ना कहीं सभी के लिए चौंकाने वाला था इतना लंबा थ्रो.'
नीरज ने कहा, 'जैसा कि मैं बोलता हूं जैवलिन में कभी कभी निकलता जाता है एकदम. और कोई दिन एथलीट के लिए परफेक्ट होता है, वो अरशद के लिए परफेक्ट दिन था. लाइन टेक्निक, बहुत अच्छा आ रहा था. अच्छी तैयारी की थी.'
जैवलिन में भारत vs पाकिस्तान मुकाबला
अगली चैम्पियनशिप अब टोक्यो में होने वाली है. वहां इंडिया Vs पाकिस्तान यानी नीरज Vs नदीम के मैच का प्रमोशन करके टिकट बेच रहे हैं. ऐसे में भारत-पाकिस्तान की इस राइवलरी ने जैवलिन का स्तर भी ऊंचा कर दिया है? इसके जवाब में नीरज ने कहा, 'हां बिल्कुल, ये चीज हुई है. जब ये चीज आ जाती है तो अलग ही तरह का माहौल हो जाता है.'
नीरज ने कहा, 'हमारे पास तो लोग भी (फैन्स) इतने ज्यादा हैं कि किसी की जरूरत ही नहीं है. यदि टीवी पर लाइव मैच आ रहा है, तो किसी की जरूरत ही नहीं है भारत और पाकिस्तान की पब्लिक (देखने वाले) ही संभाल लेगी. यह जैवलिन खेल के लिए अच्छा है. साउथ एशियन या एशिया के लिए अच्छा है.'
जैवलिन के भविष्य पर नीरज ने कहा, 'ओलंपिक में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी यूरोपियन का मेडल नहीं था पुरुष जैवलिन में. यह जैवलिन के लिए अच्छा है. एशिया में लोग जानने लगे हैं. लड़कियों की बात करें तो जापान की थ्रोअर ने गोल्ड जीता था. पिछले टोक्यो में भी शायद चाइनीज लड़की का गोल्ड था. अब सभी तरफ जा रहा है जैवलिन. पहले यूरोप में ही जाता था. यह अब ग्लोबल स्पोर्ट्स बन गया है, जो अच्छी बात है.'
92.97 मीटर थ्रो कर अरशद ने पेरिस में गोल्ड जीता था
बता दें कि 7 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर का थ्रो किया था और भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. जबकि पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चूक गए थे और सिल्वर मेडल ही जीत सके थे. पेरिस में अरशद ने गोल्ड जीता था. उन्होंने रिकॉर्ड 92.97 मीटर दूर भाला फेंका. जबकि गोल्ड के प्रबल दावेदार माने जा रहे नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था.