scorecardresearch
 

Paris Olympic 2024 Day 11 India Schedule: नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट उतरेंगे मैदान में... जानिए पेरिस ओलंपिक में आज का शेड्यूल

Paris Olympic 2024 Day 11 India Schedule: पेरिस ओलंप‍िक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीत लिए हैं. यह तीनों मेडल शूटिंग में मिले हैं. मगर आज जैवलिन थ्रो इवेंट में स्टार नीरज चोपड़ा और रेसलिंग में महिला पहलवान विनेश फोगाट उतरने वाली हैं. 10वें दिन यानी आज एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, हॉकी और रेसलिंग के मुकाबले होने हैं. जानिए आज का पूरा भारतीय शेड्यूल...

Advertisement
X
विनेश फोगाट और नीरज चोपड़ा.
विनेश फोगाट और नीरज चोपड़ा.

Paris Olympic 2024 Day 11 India Schedule: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंप‍िक में आज (6 अगस्त) जैवलिन थ्रो इवेंट में स्टार नीरज चोपड़ा उतरने वाले हैं. उनसे पहले भाला फेंक में किशोर जेना भी किस्मत आजमाएंगे. जबकि रेसलिंग में महिला पहलवान विनेश फोगाट भी उतरने वाली हैं. 

Advertisement

पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीत लिए हैं. यह तीनों ब्रॉन्ज हैं, जो शूटिंग में आए हैं. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. आइए जानते हैं 10वें दिन यानी आज भारत का फुल शेड्यूल...

पेरिस ओलंपिक में आज (6 अगस्त) भारत का शेड्यूल

टेबल टेनिस:
पुरुष टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत (हरमीत देसाई, शरत कमल और मानव ठक्कर) बनाम चीन – दोपहर 1.30 बजे

एथलेटिक्स:
पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन): किशोर जेना – दोपहर 1.50 बजे
पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन): नीरज चोपड़ा – दोपहर 3.20 बजे
महिला 400 मीटर (रेपेचेज): किरण पहल – दोपहर 2.50 बजे

Advertisement

हॉकी:
पुरुष सेमीफाइनल: भारत बनाम जर्मनी – रात 10.30 बजे

रेसलिंग:
महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16: विनेश फोगाट (क्वालिफाई किया तो सुपर-8 और सेमीफाइनल भी आज) – दोपहर 3.00 बजे

समय के हिसाब से आज (6 अगस्त) भारत का शेड्यूल

दोपहर 1.30 बजे - पुरुष टेबल टेनिस टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत (हरमीत देसाई, शरत कमल और मानव ठक्कर) बनाम चीन
दोपहर 1.50 बजे - पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन): किशोर जेना
दोपहर 2.50 बजे - महिला 400 मीटर (रेपेचेज): किरण पहल
दोपहर 3.00 बजे - महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 (रेसलिंग): विनेश फोगाट (क्वालिफाई किया तो सुपर-8 और सेमीफाइनल भी आज)
दोपहर 3.20 बजे - पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन): नीरज चोपड़ा
रात 10.30 बजे - पुरुष हॉकी सेमीफाइनल: भारत बनाम जर्मनी

Live TV

Advertisement
Advertisement