Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भाला फेंक (Javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने इस बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championships) में इतिहास रच दिया है. उन्होंने सिल्वर मेडल जीतते हुए चैम्पियनशिप के इतिहास में देश को दूसरा पदक दिलाया है.
भारत ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अपना पहला मेडल 2003 में लॉन्ग जंप में जीता था. यह अंजु बॉबी जॉर्ज ने दिलाया था. नीरज की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. साथ ही खेल जगत से भी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, साइना नेहवाल और आईपीएल की टीमों ने भी नीरज को शुभकामनाएं दी हैं.
सहवाग का ट्वीट हुआ वायरल
इनमें सहवाग का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जिन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा क्या फेंकता है. सहवाग ने ट्वीट में लिखा- आज से सालों तक ऐसी पीढ़ी होने वाली है, जिनके लिए 'क्या फेंकता है' कहना एक बड़ा कॉम्प्लिमेंट होगा. चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है, इसके लिए धन्यवाद.'
Years from now there is going to be a generation of youngsters for whom “Kya Fenkta Hai” is going to be a massive compliment, thanks to this champion #NeerajChopra .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 24, 2022
Once again making India proud with a Silver🥈 at the World Athletics Championship. pic.twitter.com/walAWtyxd3
Great achievement @Neeraj_chopra1 for winning silver medal at the #WorldAthleticsChampionships 👍🇮🇳 pic.twitter.com/arokJQEqjc
— Saina Nehwal (@NSaina) July 24, 2022
Congratulations #NeerajChopra 🇮🇳 What a superstar! @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/2xer5Ko3ex
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) July 24, 2022
'मेडल ले चुके सनम'
सहवाग के अलावा सचिन ने भी ट्वीट में लिखा, 'नीरज ने एक और ख्याति अपने नाम की है. देश को उन पर गर्व है.' जबकि आईपीएल 2022 की चैम्पियन टीम गुजरात टाइटन्स ने लिखा- मेडल ले चुके सनम. नीरज चोपड़ा भाई ने झंडे और जेवलिन दोनों गाड़ दिए. ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई.
.@Neeraj_chopra1 has added another laurel to his name! India is very proud of you!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 24, 2022
Heartiest congratulations on winning the silver medal in the men's javelin throw at World Athletics Championships.#WCHOregon22 pic.twitter.com/ZS5EhCYDiI
Medal le chuke sanam 😁🙌💪#WorldAthleticsChamps
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) July 24, 2022
[📸: AP] pic.twitter.com/0q5HWtrymy
𝐍𝐞𝐞𝐫𝐚𝐣 𝐂𝐡𝐨𝐩𝐫𝐚’s 88.13 m throw brings home 🥈 for 🇮🇳 from World Athletics Championships 💙#OneFamily #WorldAthleticsChampionships2022 @Neeraj_chopra1 https://t.co/mPMlLGvF8T
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 24, 2022
तीन फाउल की वजह से नीरज गोल्ड से चूके
ओलंपिक के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) से मुकाबला था. इसमें नीरज ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पर निशाना साधा, जबकि पीटर्स ने अपने शुरुआती दो थ्रो लगातार 90 से ज्यादा मीटर तक किए. इसी के साथ उन्होंने फाइनल में 90.54 के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
नीरज को तीन थ्रो फाउल रहे थे. इसमें पहला और आखिरी के दो थ्रो थे. यही वजह रही कि नीरज गोल्ड से चूक गए. नीरज ने सिर्फ तीन थ्रो के बदौलत ही सिल्वर मेडल जीत लिया. फाइनल में नीरज ने अपने तीन सफल थ्रो में 82.39 मीटर, 86.37 और 88.13 मीटर दूर भाला फेंका.