scorecardresearch
 

World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने माना, विश्व चैम्पियनशिप में होगा कड़ा मुकाबला- इस टारगेट का करेंगे पीछा

स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा अमेरिका के यूजीन में जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए जोरदार तैयारी कर रहे हैं

Advertisement
X
Neeraj Chopra (Getty)
Neeraj Chopra (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उतरेंगे नीरज चोपड़ा
  • इस साल उनका लक्ष्य 90 मीटर के आंकड़े को पार करना है

ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक (Javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अमेरिका के यूजीन में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championships) में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. 24 साल के नीरज चोपड़ा ने कहा कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मुकाबला काफी कड़ा होगा, क्योंकि कम से कम छह खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और 89 मीटर के आंकड़े को पार कर रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा ने साथ ही कहा कि इस साल उनका लक्ष्य 90 मीटर के आंकड़े को पार करना है, जिसके वह डाइमंड लीग के दौरान काफी करीब पहुंचे थे.

Advertisement

विश्व चैम्पियनशिप के लिए USA में हैं नीरज चोपड़ा

विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के यूजीन में मौजूद चोपड़ा का इस सत्र में प्रदर्शन शानदार रहा है. इस स्टार खिलाड़ी ने दो बार अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया है. उन्होंने 14 जून को फिनलैंड में पावो नुर्मी खेलों में 89.30 मीटर और 30 जून को प्रतिष्ठित स्टॉकहोम डायमंड लीग प्रतियोगिता में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका, जिससे वह महज छह सेंटीमीटर से 90 मीटर की दूरी हासिल करने से चूक गए.

चोपड़ा डाइमंड लीग में ग्रेनेडा के विश्व चैम्पियनशिप एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे. पीटर्स ने 90.31 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता.

21 जुलाई को क्वालिफाइंग दौर

नीरज चोपड़ा ने 21 जुलाई को क्वालिफाइंग दौर के साथ शुरू हो रही विश्व चैम्पियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा में चुनौती के बारे में कहा, ‘विश्व चैम्पियनशिप में मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है. छह खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और 89 मीटर से अधिक की दूरी तक भाला फेंक रहे हैं. इस बार मुकाबला काफी रोमांचक होगा.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैंने इस साल 90 मीटर से अधिक का थ्रो करने का लक्ष्य बनाया है और डाइमंड लीग में मैं सिर्फ छह सेंटीमीटर से इसे हासिल करने से चूक गया था. उम्मीद है कि मैं इस साल इस लक्ष्य को हासिल कर लूंगा. मैं हालांकि जब किसी प्रतियोगिता में उतरता हूं तो किसी लक्ष्य के साथ नहीं उतरता. मेरा पूरा ध्यान सिर्फ अपना शत प्रतिशत देने पर होता है. मैं हमेशा इसी मानसिकता के साथ उतरता हूं और अपने प्रयास में पूरी ऊर्जा झोंकना चाहता हूं.’

चोपड़ा डाइमंड लीग में भले ही पीटर्स से पिछड़ गए हों, लेकिन वह पावो नुर्मी खेलों और फिनलैंड में ही कुओर्ताने खेलों में पीटर्स को पछाड़ चुके हैं.

पदक के दावेदारों में ये भी शामिल हैं

विश्व चैम्पियनशिप में पीटर्स और चोपड़ा के अलावा ओलंपिक रजत पदक विजेता याकुब वाडलेच (सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 90.88 मीटर), जर्मनी के जूलियन वेबर (89.54 मीटर), त्रिनिदाद एवं टोबैगो के 2012 ओलंपिक चैम्पियन केशोर्न वॉलकॉट (89.07 मीटर) और फिनलैंड के ओलिवर हेलांडर (89.83 मीटर) पदक के दावेदारों में शामिल हैं.

विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी के बारे में पूछने पर चोपड़ा ने यूजीन से कहा, ‘मेरी तैयारी काफी अच्छी चल रही और मैं एक बार फिर अपना शत प्रतिशत देने के लिए तैयार हूं. हम सभी को ओरेगन विश्वविद्यालय में ठहराया गया है और हम अलग स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रहे हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यहां का माहौल काफी अच्छा है. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट यहां मौजूदा हैं. जिम और स्टेडियम में जब कोई विश्व और ओलंपिक रिकॉर्ड धारक मिलता है तो उनसे काफी प्रेरणा मिलती हैं.’

चोपड़ा ने कहा कि उनका ध्यान सिर्फ अपने प्रदर्शन पर है और वह स्वयं से बेहतर बनने के लिए ही प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.

... मेरी प्रतिस्पर्धा अपने आप से है'

उन्होंने कहा, ‘खेल में उतार-चढ़ाव लगे रहते हैं. कभी आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हो तो कभी इससे बेहतर भी करते हो. कभी-कभी आप अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तक नहीं पहुंच पाते. जब प्रदर्शन अच्छा नहीं होता तो ट्रेनिंग में और कड़ी मेहनत करता हूं. मेरी प्रतिस्पर्धा अपने आप से है और मैं अपने से बेहतर बनने का प्रयास करता हूं.’

चोपड़ा के प्रेरणास्रोत और भाला फेंक के विश्व रिकॉर्ड धारक चेक गणराज्य के यान जेलेनी भी यूजीन में मौजूद हैं और यह भारतीय खिलाड़ी उनसे मिलकर काफी खुश हूं. उन्होंने कहा, ‘यान जेलेनी भी यहां मौजूद हैं. मैं दो बार उनसे मिल चुका हूं. वह विश्व रिकॉर्ड धारक हैं और मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं. उनसे मुझे काफी प्रेरणा मिलती है.’

Advertisement
Advertisement