लियोनेल मेसी का बार्सिलोना के साथ भविष्य को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस स्टार फुटबॉलर के पिता और क्लब के अधिकारियों के बीच पहली बैठक बिना किसी नतीजे पर पहुंचे समाप्त हो गई.
इस बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने गोपनीयता की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस (AP) को बताया कि क्लब के अध्यक्ष जोसेफ बारटोम्यू और मेसी के पिता और एजेंट जॉर्ज मेसी के बीच इस अर्जेंटीनी स्टार के क्लब छोड़ने के आग्रह पर डेढ़ घंटे से भी अधिक समय बातचीत हुई, लेकिन इसमें कोई समाधान नहीं निकला.
लियोनेल मेसी ने पिछले सप्ताह बार्सिलोना से कहा था कि वह क्लब छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने अपने अनुबंध के उस नियम का सहारा लिया था जिसके अनुसार वह सत्र के अंत में बिना कोई राशि दिए क्लब से जा सकते हैं.
Leo Messi's father and agent says it will be 'difficult' for his son to remain at Barcelona after arriving in Spain for talks with the club, per @elchiringuitotv pic.twitter.com/RPrXfCTPXU
— B/R Football (@brfootball) September 2, 2020
लेकिन बार्सिलोना ने दावा किया है कि इस नियम की सीमा जून में समाप्त हो गई है और उन्हें जून 2021 तक अपने मौजूदा अनुबंध को पूरा करना होगा या फिर क्लब छोड़ने से पहले 70 करोड़ यूरो (83 करोड़ 70 लाख डॉलर) का भुगतान करना होगा.
बार्सिलोना कह रहा है कि वह मेसी के क्लब से जाने में सहायता नहीं करेगा और सिर्फ अनुबंध को बढ़ाने पर बातचीत करेगा. क्लब ने अर्जेंटीना के इस स्टार फुटबॉलर को दो साल का अनुबंध बढ़ाने की पेशकश की है जिससे वह 2022-23 सत्र तक टीम से जुड़े रहेंगे.
बैठक में बार्सिलोना के अधिकारी जेवियर बोर्डास और मेसी के भाई रॉड्रिगो भी शामिल थे. मेसी के परिवार का एक वकील भी इस दौरान मौजूद था. बैठक में दोनों पक्षों ने अपनी स्थिति स्पष्ट की. जॉर्ज मेसी ने कहा कि खिलाड़ी क्लब को छोड़ना चाहता है और बार्सिलोना ने कहा कि वह स्थानांतरण का अनुरोध स्वीकार नहीं करेगा.