इस साल नवंबर दिसंबर में होने वाला जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप ओडिशा में होगा, जो भारत में खेलों के गढ़ के रूप में अपनी पहचान बनाकर कई बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी कर चुका है. यह टूर्नामेंट 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक कलिंगा स्टेडियम पर खेला जाएगा, जो सीनियर पुरुष विश्व कप 2018 की मेजबानी कर चुका है.
ओडिशा और उत्तर प्रदेश दोनों ने मेजबानी की इच्छा जताई थी, लेकिन राष्ट्रीय टीम का टाइटल प्रायोजक होने के कारण ओडिशा को तरजीह दी गई. भारत ने 2016 में लखनऊ में जूनियर हॉकी विश्व कप जीता था.
आगामी टूर्नामेंट में 16 टीमें खिताब के लिए खेलेंगी. ओडिशा में सीनियर विश्व कप 2018 के अलावा एफआईएच विश्व लीग 2017 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2014 भी हो चुकी है.
Happy to announce that #KalingaStadium, #Bhubaneswar will be hosting the FIH Junior Men's Hockey World Cup from 24th November to 5th December, 2021. As the reigning champions, our team will take advantage of the home ground and emerge victorious again. Best wishes to the team. pic.twitter.com/9s6ekxXuui
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) September 23, 2021
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को भुवनेश्वर में एक समारोह में उन्होंने कहा कि हॉकी इंडिया ने हाल ही में ओडिशा सरकार से दो महीने के भीतर पुरुष हॉकी जूनियर विश्व कप की मेजबानी में मदद मांगी थी.
पटनायक ने कहा, ‘महामारी के बीच ऐसे टूर्नामेंट की मेजबानी की तैयारी के लिए समय बहुत कम है. चूंकि देश की प्रतिष्ठा का सवाल है तो हमने हामी भर दी.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम घरेलू हालात का फायदा उठाकर फिर खिताब जीतेगी.’ पटनायक ने टूर्नामेंट के लोगो और ट्रॉफी का भी अनावरण किया.
भारतीय पुरुष टीम के टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने और महिला टीम के चौथे स्थान पर रहने के बाद से ओडिशा की भारतीय हॉकी के पुनरोत्थान में भूमिका की तारीफ की जा रही है.
जूनियर विश्व कप में भारत के अलावा कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, बेल्जियम, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, अमेरिका, कनाडा, चिली और अर्जेंटीना भाग लेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंधों के चलते नाम वापस ले लिया है. ओडिशा में 2023 सीनियर पुरुष विश्व कप भी होना है.
पटनायक ने कहा, ‘ओडिशा देश में हॉकी का गढ़ है और राज्य सरकार खेल के विकास के लिए आगे भी सहयोग करती रहेगी. हमें एफआईएच ओडिशा पुरुष जूनियर विश्व कप में भाग ले रही 16 शीर्ष टीमों का इंतजार है. कोरोना काल में उन्हें सुरक्षित माहौल देना हमारी प्राथमिकता होगी.’
एफआईएच प्रमुख नरिंदर बत्रा ने कहा कि भुवनेश्वर में बेहतरीन बुनियादी ढांचे को देखते हुए उन्हें यकीन है कि टूर्नामेंट कामयाब होगा.