scorecardresearch
 

CM पटनायक का ऐलान- जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा ओडिशा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक पुरुष हॉकी जूनियर विश्व कप कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा. पटनायक ने टूर्नामेंट के लोगो और ट्रॉफी का भी अनावरण किया.

Advertisement
X
Odisha is all set to host the FIH Odisha Hockey Men’s Junior World Cup. (Twitter)
Odisha is all set to host the FIH Odisha Hockey Men’s Junior World Cup. (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक पुरुष हॉकी जूनियर विश्व कप खेला जाएगा
  • सीएम पटनायक ने टूर्नामेंट के लोगो और ट्रॉफी का भी अनावरण किया

इस साल नवंबर दिसंबर में होने वाला जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप ओडिशा में होगा, जो भारत में खेलों के गढ़ के रूप में अपनी पहचान बनाकर कई बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी कर चुका है. यह टूर्नामेंट 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक कलिंगा स्टेडियम पर खेला जाएगा, जो सीनियर पुरुष विश्व कप 2018 की मेजबानी कर चुका है.

Advertisement

ओडिशा और उत्तर प्रदेश दोनों ने मेजबानी की इच्छा जताई थी, लेकिन राष्ट्रीय टीम का टाइटल प्रायोजक होने के कारण ओडिशा को तरजीह दी गई. भारत ने 2016 में लखनऊ में जूनियर हॉकी विश्व कप जीता था.

आगामी टूर्नामेंट में 16 टीमें खिताब के लिए खेलेंगी. ओडिशा में सीनियर विश्व कप 2018 के अलावा एफआईएच विश्व लीग 2017 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2014 भी हो चुकी है.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को भुवनेश्वर में एक समारोह में उन्होंने कहा कि हॉकी इंडिया ने हाल ही में ओडिशा सरकार से दो महीने के भीतर पुरुष हॉकी जूनियर विश्व कप की मेजबानी में मदद मांगी थी.

पटनायक ने कहा, ‘महामारी के बीच ऐसे टूर्नामेंट की मेजबानी की तैयारी के लिए समय बहुत कम है. चूंकि देश की प्रतिष्ठा का सवाल है तो हमने हामी भर दी.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम घरेलू हालात का फायदा उठाकर फिर खिताब जीतेगी.’ पटनायक ने टूर्नामेंट के लोगो और ट्रॉफी का भी अनावरण किया.

Advertisement

भारतीय पुरुष टीम के टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने और महिला टीम के चौथे स्थान पर रहने के बाद से ओडिशा की भारतीय हॉकी के पुनरोत्थान में भूमिका की तारीफ की जा रही है.

जूनियर विश्व कप में भारत के अलावा कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, बेल्जियम, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, अमेरिका, कनाडा, चिली और अर्जेंटीना भाग लेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंधों के चलते नाम वापस ले लिया है. ओडिशा में 2023 सीनियर पुरुष विश्व कप भी होना है.

पटनायक ने कहा, ‘ओडिशा देश में हॉकी का गढ़ है और राज्य सरकार खेल के विकास के लिए आगे भी सहयोग करती रहेगी. हमें एफआईएच ओडिशा पुरुष जूनियर विश्व कप में भाग ले रही 16 शीर्ष टीमों का इंतजार है. कोरोना काल में उन्हें सुरक्षित माहौल देना हमारी प्राथमिकता होगी.’

एफआईएच प्रमुख नरिंदर बत्रा ने कहा कि भुवनेश्वर में बेहतरीन बुनियादी ढांचे को देखते हुए उन्हें यकीन है कि टूर्नामेंट कामयाब होगा.

Advertisement
Advertisement