scorecardresearch
 

Manu Bhaker: बॉलीवुड फिल्म में काम करना चाहती हैं मनु भाकर? जानिए गोल्डन गर्ल ने बायोपिक को लेकर क्या कहा

ओलंपिक मेडलिस्ट स्टार शूटर मनु भाकर और उनके कोच जसपाल राणा मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए. मनु ऐसी पहली भारतीय बन गई थीं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो पदक जीते. मनु ने सबसे पहले वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता था. फिर दूसरा ब्रॉन्ज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे.

Advertisement
X
स्टार शूटर मनु भाकर और उनके कोच जसपाल राणा.
स्टार शूटर मनु भाकर और उनके कोच जसपाल राणा.

Manu Bhaker, India Today Conclave Mumbai: पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली स्टार शूटर मनु भाकर और उनके कोच जसपाल राणा गुरुवार (26 सितंबर) को मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए. इस दौरान मनु भाकर ने बॉलीवुड में डेब्यू, अपनी बायोपिक, करियर, अगले लक्ष्य समेत काफी कुछ बातें कीं.

Advertisement

बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था. मनु ऐसी पहली भारतीय बन गई थीं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो पदक जीते. मनु ने सबसे पहले वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता था. फिर दूसरा ब्रॉन्ज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे.

लोगों को मेडल दिखाने के सवाल पर कोच का जवाब

कोच जसपाल राणा ने कहा, 'लोग इसको लेकर बातें करते हैं कि वो (मनु भाकर) अपने मेडल को हर जगह दिखाती रहती हैं और भी कई बातें होती हैं. मैं कहता हूं यह उनका अधिकार है. उसने यह जीते हैं. यह अच्छी बात भी है. लोग इन मेडल्स के साथ मनु को देखना चाहते हैं.'

कोच ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'ओलंपिक से पहले लोग हमें कभी भी कहीं नहीं बुलाते थे. उसे अब मेडल्स के साथ जाने दो जहां वो जाती है. हमें उस पर गर्व होना चाहिए.' इसी के आगे मनु ने कहा, 'मुझे देखने दीजिए कि क्या मैं आज उन्हें पहन (मेडल) कर आई हूं. ओह, आज नहीं.'

Advertisement

'साढ़े 8 साल लग गए ये मेडल जीतने में'

मनु भाकर ने कहा, 'भारत के लिए यह मेडल जीतने के लिए मुझे साढ़े 8 साल लग गए. मैं मानती हूं कि यह सभी मेडल देश के हैं. वे कुछ समय के लिए ही मेरे साथ रहते हैं... मेरे जीवन तक. वे (मेडल) देश के हैं. जब भी मैं कहीं जाती हूं तो लोग मुझसे मेडल दिखाने के लिए कहते हैं. वे लोग मुझसे अपने मेडल साथ लाने के लिए कहते हैं. वे मेडल्स के साथ कुछ यादगार तस्वीरें क्लिक करते हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.'

बॉलीवुड में डेब्यू करने के सवाल पर मनु का रिएक्शन

बॉलीवुड फिल्म में एक्टिंग को लेकर मनु से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'मेरा काम शूटिंग करना और खेल ही है.' इसके बाद उनके कोच कहते हैं कि सच बोलो. तब मनु कहती हैं, 'यहां-वहां थोड़ी बहुत एक्टिंग करने से किसी को कोई नुकसान नहीं होता है. मगर मेरा पूरा ध्यान सिर्फ स्पोर्ट्स पर है. शायद में शूटिंग से जुड़ी हुई कुछ भूमिकाएं निभा सकूं.'

इसी बीच मनु को बताया गया कि 32 साल की कोरियाई पिस्टल शूटर किम येजी को हॉलीवुड से ऑफर आया है. वो एक शॉर्ट सीरीज 'क्रश' में किलर की भूमिका निभाएंगी. यह बात सुनकर मनु चौंक गईं. उन्होंने एंकर से पूछा कि क्या आप सच बोल रहे हो?

Advertisement

मनु ने अपनी बायोपिक को लेकर भी कहा है कि इसमें अभी काफी समय है. उन्होंने कहा, 'जब तक हम मेरे बारे में बायोपिक बनाने के बारे में सोचेंगे, तब तक सेलेक्शन के लिए कई लोग होंगे. हमारे पास कई सारे प्रतिभाशाली एक्टर्स हैं. मेरा करियर लंबा है. मेरी बायोपिक बनने से पहले मुझे कुछ और साल चाहिए.'

Live TV

Advertisement
Advertisement