scorecardresearch
 

Padma Award 2025 for Sports: पीआर श्रीजेश को पद्म भूषण, अश्विन समेत खेल जगत के इन सूरमाओं को पद्मश्री

Padma Award 2025 for Sports: साल 2025 के लिए पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इस ल‍िस्ट में खेल जगत से जुड़े पांच दिग्गजों का नाम है. इसमें प्रमुख नाम पीआर श्रीजेश और रविचंद्रन अश्विन का है.

Advertisement
X
पीआर श्रीजेश और आर. अश्विन
पीआर श्रीजेश और आर. अश्विन

Padma Awards 2025 For Sports: भारत सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 2025 के लिए पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इस ल‍िस्ट में खेल जगत से जुड़े पांच दिग्गजों का नाम है. इसमें प्रमुख नाम पीआर श्रीजेश और रविचंद्रन अश्विन का है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पद्म भूषण से नवाजा गया है.

Advertisement

वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आर. अश्विन को पद्मश्री सम्मान मिला है. पेरिस पैरालंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीरंदाज हरविंदर सिंह भी पद्मश्री से सम्मानित हुए हैं. जबकि भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान आईएम विजयन और जाने-माने पैरा एथलेटिक्स कोच सत्यपाल सिंह को पद्मश्री मिला है.

पद्म पुरस्कारों की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. यह ओलंपिक गेम्स में भारतीय टीम का लगातार दूसरा कांस्य पदक रहा. इससे पहले उसने टोक्यो ओलंपिक (2020) में भी ये उपलब्धि हासिल की थी. भारतीय टीम के इस प्रदर्शन में गोलकीपर पीआर श्रीजेश की अहम भूमिका रही थी. बतौर गोलकीपर पीआर श्रीजेश पूरे टूर्नामेंट में चट्टान की तरह भारतीय गोल की रक्षा करते रहे. पेरिस ओलंपिक के साथ ही श्रीजेश ने इंटरनेशनल हॉकी को अलविदा कह दिया था. श्रीजेश ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि पेरिस ओलंपिक उनका आखिरी टूर्नामेंट होने जा रहा है.

Advertisement

अश्विन का ऐसा रहा रिकॉर्ड

आर. अश्विन की बात करें, तो उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24.00 की औसत से 537 विकेट चटकाए. इस दौरान अश्विन ने 37 बार पारी में पांच विकेट हॉल लिए. वहीं 8 बार मुकाबले में 10 विकेट हासिल किए. पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 7/59 है. जबकि किसी टेस्ट मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 13/140 रहा है.

अश्विन ने 116 वनडे इंटरनेशनल में 33.20 की औसत 156 विकेट चटकाए. वनडे क्रिकेट में उनका बेस्ट बॉलिंग विश्लेषण 25 रन देकर चार विकेट रहा. उधर अश्विन ने 65 टी20 इंटरनेशनल में 23.22 की औसत से 72 विकेट अपने नाम किए. उनका टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट प्रदर्शन आठ रन देकर चार विकेट रहा है.

अगर बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो अश्विन खासकर टेस्ट मैचों में काफी बेहतरीन रहे. अश्विन ने 151 टेस्ट पारियों में 25.75 की औसत से 3503 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 14 अर्धशतक निकले. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 63 पारियों में 707 रन दर्ज हैं. वहीं,टी20 इंटरनेशनल में अश्विन 19 पारियों में 184 रन ही बना सके.

कौन हैं आईएम विजयन और हरविंदर?

वहीं, आईएम विजयन का शुमार भारतीय फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में होता है. विजयन ने 2000-2004 के दौरान भारतीय टीम के कप्तान भी रहे. विजयन ने भारत के लिए 72 मैचों में 29 गोल किए. 55 वर्ष के विजयन बाईचुंग भूटिया के साथ भारतीय आक्रमण की धुरी भी रहे.

Advertisement

उधर, ‘कैथल के एकलव्य’ कहे जाने वाले 33 वर्ष के हरविंदर सिंह ने पेरिस पैरालंपिक 2024 के दौरान पुरुषों के व्यक्तिगत रिकर्व ओपन में पोलैंड के लुकास सिसजेक को हराकर गोल्ड जीता था. बचपन में डेंगू होने पर गलत इंजेक्शन दिए जाने से उनके पैरों में विकार आ गया था.

पद्म पुरस्कार 2025: (स्पोर्ट्स)
पीआर श्रीजेश- पद्म भूषण
आर. अश्विन- पद्मश्री
आईएम विजयन- पद्मश्री
सत्यपाल सिंह- पद्मश्री
हरविंदर सिंह- पद्मश्री

Live TV

Advertisement
Advertisement