scorecardresearch
 

‘केंद्र कर रही सम्मान, आप क्यों नहीं’, पद्मश्री मिलने के बाद धरने पर बैठा ये 'गूंगा पहलवान'

पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद पहलवान वीरेंद्र सिंह ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. वीरेंद्र सिंह ने ट्वीट कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अपील भी की.

Advertisement
X
Virender Singh
Virender Singh
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीरेंद्र सिंह को मिला पद्मश्री सम्मान
  • हरियाणा भवन के बाहर दे रहे धरना

पद्मश्री अवॉर्ड से नवाज़े गए पैरा पहलवान वीरेंद्र सिंह हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार के विरोध में धरने पर बैठ गए हैं. वीरेंद्र सिंह को बीते दिन ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है. लेकिन इसके बाद वो नई दिल्ली में स्थित हरियाणा भवन के बाहर धरने पर बैठ गए और राज्य सरकार का विरोध करने लगे. 

वीरेंद्र सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी, मैं आपके आवास दिल्ली हरियाणा भवन के फुटपाथ पर बैठा हूं और यहां से जब तक नहीं हटूंगा. जब तक आप हम मूक-बधिर खिलाड़ियों को पैरा खिलाड़ियों के समान अधिकार नहीं देंगे, जब केंद्र हमें समान अधिकार देती है तो आप क्यों नहीं? 
 

Advertisement

दरअसल, वीरेंद्र सिंह को पैरा पहलवान के तौर पर योगदान के लिए पद्मश्री सम्मान मिला है. लेकिन उनकी शिकायत है कि राज्य सरकार द्वारा उन्हें समान अधिकार नहीं दिया जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार उन्हें सम्मानित कर रही है. 

जब वीरेंद्र सिंह को सम्मान मिला तब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बधाई दी, इसी बधाई वाले ट्वीट के जवाब में वीरेंद्र सिंह ने राज्य सरकार पर तंज कस दिया. वीरेंद्र सिंह ने ट्वीट में लिखा कि मुख्यमंत्री जी आप मुझे पैरा खिलाड़ी मानते है तो पैरा के समान अधिकार क्यों नहीं देते. पिछले 4 वर्ष से दर-दर की ठोकरे खा रहा हूं. मैं आज भी जूनियर कोच हूं और न ही समान कैश अवार्ड दिया गया, कल इस बारे मे मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बात की है, अब फैसला आपको करना है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement