scorecardresearch
 

PAK: पूर्व कप्तान शोएब मलिक का एक्सीडेंट, ट्रक में जा घुसी कार, बाल-बाल बचे

खबरों के मुताबिक, शोएब मलिक की स्पोर्ट्स कार काफी तेज रफ्तार में थी, जिसके चलते अचानक संतुलन बिगड़ गया और कार ट्रक से जा टकराई. हादसे के वक्त शोएब मलिक पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेयर ड्राफ्ट कार्यक्रम से घर जा रहे थे.

Advertisement
X
Shoaib Malik (File Photo)
Shoaib Malik (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान के लाहौर में हुआ हादसा
  • स्पोर्ट्स कार काफी तेज रफ्तार में थी
  • अचानक संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का लाहौर में रविवार रात को एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि मलिक की कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई. हादसे के बाद मलिक की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन शोएब बाल-बाल बच गए. शोएब मलिक ने भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा से शादी की है. 

Advertisement

खबरों के मुताबिक, शोएब मलिक की स्पोर्ट्स कार काफी तेज रफ्तार में थी, जिसके चलते अचानक संतुलन बिगड़ गया और कार ट्रक से जा टकराई. हादसे के वक्त शोएब मलिक पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेयर ड्राफ्ट कार्यक्रम से घर जा रहे थे. दुर्घटना नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर के पास हुई थी. इधर, शोएब मलिक ने ट्वीट करके कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हैं. 

पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी के मुताबिक, शोएब मलिक रेस करने की वजह से इस हादसे का शिकार हुए. मलिक पीएसएल ड्राफ्ट में हिस्सा लेने अपनी कार से पहुंचे थे. क्रिकेटर मोहम्मद आमिर और बाबर आजम ने उनकी स्पोर्ट्स कार का मुआयना किया था. 

देखें: आजतक LIVE TV

कार्यक्रम के बाद वहाब रियाज और शोएब मलिक अपनी-अपनी कार से घर के लिए निकले और इस बीच उनके बीच रेस होने लगी. रेस के दौरान ही यह हादसा हुआ था. राहत की खबर ये रही कि शोएब मलिक बाल-बाल बच गए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement