पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. 8 अगस्त को हुए फाइनल में अरशद नदीम ने अपने दूसरे अटेम्प्ट में 92.97 का थ्रो किया. ये ओलंपिक इतिहास का बेस्ट थ्रो रहा. इस इवेंट का सिल्वर मेडल भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने नाम किया. फाइनल में नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो किया, जो इस सीजन उनका बेस्ट थ्रो रहा.
अरशद नदीम पर इनामों की बारिश
गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद का पाकिस्तान में हीरो की तरह स्वागत हो रहा है. अरशद नदीम को तरह-तरह के गिफ्ट भी मिल रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरशद नदीम के लिए अब तक 30 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (₹9.09 करोड़) से ज्यादा की प्राइज मनी का ऐलान हो चुका है. इसके अलावा भी उन्हें कई गिफ्ट्स मिले हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 14 अगस्त के दिन अरशद नदीम को 15 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) का चेक सौंपा. जबकि चंद रोज पहले पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने अरशद नदीम को 10 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) का चेक दिया था. साथ ही मरियम ने अरशद को एक होंडा सिविक कार भी सौंपी थी. इस कार का नंबर काफी खास है- PAK-92.97. यह नंबर अरशद के रिकॉर्ड बनाने वाले थ्रो से मैच करते हुए रजिस्टर्ड किया गया है.
उधर, अरशद नदीम के ससुर ने उन्हें एक भैंस उपहार में देने का फैसला किया है. ग्रामीण इलाके में ऐसे गिफ्ट परंपरा का हिस्सा हैं. रविवार (11 अगस्त) को गांव में स्थानीय मीडिया से बात करते हुए अरशद नदीम के ससुर मुहम्मद नवाज ने कहा कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना 'बहुत मूल्यवान' और 'सम्मानजनक' माना जाता है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को ससुर से गिफ्ट में मिलेगी भैंस
पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी अली शेखानी ने अरशद नदीम को एक नई सुजुकी ऑल्टो कार देने का ऐलान किया. जबकि पंजाब के गवर्नर सरदार सलीम हैदर खान ने 20 लाख रुपये (पाकिस्तानी रुपये) का इनाम दिया. सिंध के मुख्यमंत्री ने नदीम को 5 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) और सिंध के गवर्नर कामरान टेसरी ने 10 लाख रुपये (पाकिस्तानी रुपये) देने की घोषणा की. मशहूर पाकिस्तानी गायक अली जफर और क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भी 10-10 लाख रुपये देने का वादा किया.
सोने का मुकुट और दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान
सुक्कुर के मेयर इस्लाम शेख ने अरशद नदीम को सोने के मुकुट से सम्मानित करने का फैसला किया है. यही नहीं सुक्कुर में एक नए खेल स्टेडियम का नाम अरशद नदीम के नाम पर रखा जाएगा. अरशद नदीम को पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े पुरस्कार हिलाल-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया जाएगा. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इसकी घोषणा की थी. कराची के मेयर मुर्तजा वहाब ने भी अरशद के नाम पर एथलेटिक्ट अकादमी की स्थापना करने की घोषणा की.
नीरज को गोल्ड जीतने पर क्या-क्या मिला?
उधर पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के लिए अभी तक आधिकारिक रूप से किसी भी प्राइज मनी की घोषणा नहीं हुई है. हालांकि हरियाणा सरकार की खेल नीति के मुताबिक सिल्वर मेडलिस्ट को चार करोड़ रुपये मिलते हैं. जब नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक (2020) में गोल्ड मेडल जीता था, तब उन पर पैसों की बरसात हुई थी. तब नीरज को बतौर प्राइज मनी 13 करोड़ रुपये मिले थे.
गोल्ड जीतने पर हरियाणा सरकार की ओर से नीरज को 6 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं क्लास-1 की नौकरी देने की घोषणा हुई थी. वहीं पंजाब सरकार और बायजूज ने दो-दो करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था. बीसीसीआई, चेन्नई सुपर किंग्स और मणिपुर सरकार ने भी 1-1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को महिंद्रा XUV700 कार गिफ्ट दिया था. नीरज चोपड़ा को इंडिगो ने भी खास तोहफा दिया था. कंपनी की तरफ से पूरे एक साल के लिए फ्री टिकट का ऐलान किया गया था.