scorecardresearch
 

Paris Olympics Prize Money: अब ओलंपिक में मालामाल होंगे नीरज चोपड़ा... गोल्ड जीता तो मिलेंगे इतने रुपये

इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले ही ट्रैक एवं फील्ड एथलीट्स के लिए एक धांसू खबर सामने आ रही है. अब किसी भी प्रतियोगिता में गोल्ड समेत बाकी मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली इनाम की राशि को बढ़ा दिया गया है. यदि इस बार भारतीय जैवलिन थ्रोअर (भालाफेंक) नीरज चोपड़ा गोल्ड जीतते हैं, तो मालामाल होंगे.

Advertisement
X
भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा. (File Photo)
भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा. (File Photo)

Paris Olympics Prize Money: इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले ही ट्रैक एवं फील्ड एथलीट्स के लिए एक धांसू खबर सामने आ रही है. अब किसी भी प्रतियोगिता में गोल्ड समेत बाकी मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली इनाम की राशि को बढ़ा दिया गया है. यदि इस बार भारतीय जैवलिन थ्रोअर (भालाफेंक) नीरज चोपड़ा गोल्ड जीतते हैं, तो मालामाल होंगे.

Advertisement

बता दें कि पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच खेले जाएंगे. इस ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड के 48 स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक विजेताओं को विश्व एथलेटिक्स (WA) ने पहली बार 50,000 डॉलर (41.60 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि देने की बुधवार को घोषणा की.

नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में जीता था गोल्ड

विश्व एथलेटिक्स के इस कदम से 2028 में लॉस एंजिलिस (एलए) में होने वाले खेलों में तीनों पदक विजेताओं को पुरस्कार देने का मार्ग प्रशस्त होगा. भारत को पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से स्वर्ण पदक की उम्मीद है. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए एथलेटिक्स का पहला स्वर्ण पदक जीता था.

वह इसके साथ ही व्यक्तिगत स्पर्धा में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी बने थे. इस ऐतिहासिक निर्णय के साथ डब्ल्यूए ओलंपिक खेलों में पुरस्कार राशि देने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय महासंघ बन जाएगा.

Advertisement

इनाम देने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय महासंघ

डब्ल्यूए ने एक बयान में कहा, 'विश्व एथलेटिक्स…ओलंपिक खेलों में पुरस्कार राशि देने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय महासंघ बन जाएगा. डब्ल्यूए पेरिस में इस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में सफलता के शिखर को प्राप्त वाले एथलीटों को आर्थिक रूप से पुरस्कृत करेगा.'

विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने कहा कि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय निकाय और समग्र रूप से एथलेटिक्स के खेल के लिए एक 'महत्वपूर्ण क्षण' है.

उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के राजस्व आवंटन से कुल 2.4 मिलियन डॉलर (लगभग 18.63 अरब रुपये) को पुरस्कार के लिए दिया गया है, जो हर चार साल में विश्व एथलेटिक्स को मिलता है. इसका उपयोग 48 एथलेटिक्स खेलों में से प्रत्येक में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीटों को 50,000 डॉलर की राशि से पुरस्कृत करने के लिए किया जाएगा.'

रिले टीमों को भी इसी राशि से सम्मानित किया जाएगा

उन्होंने कहा, 'विश्व एथलेटिक्स की इस पहल में एलए 2028 ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक विजेताओं तक विस्तार किए जाने की प्रतिबद्धता शामिल है.' रिले टीमों को भी इसी राशि से सम्मानित किया जाएगा, जिसे टीम के सभी खिलाड़ी आपस में साझा करेंगे.

उन्होंने कहा कि 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक से जुड़ी पुरस्कार राशि के प्रारूप और संरचना की घोषणा खेलों के समय के करीब की जाएगी. इस पुरस्कार राशि का भुगतान हालांकि विश्व एथलेटिक्स की संपुष्टि प्रक्रिया पर निर्भर करेगा, जिसमें सामान्य डोपिंग रोधी प्रक्रियाओं से गुजरने और अन्य जरूरी प्रक्रिया का पालन करने वाले एथलीट शामिल होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement