scorecardresearch
 

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत ने लगाया मेडल का चौका... शूटिंग में मनीष नरवाल का कमाल

पेरिस पैरालंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. शूटर मनीष नरवाल ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल हासिल किया. मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में गोल्ड पर कब्जा किया था.

Advertisement
X
Manish Narwal (@Getty Images)
Manish Narwal (@Getty Images)

पेरिस पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन यानी 30 अगस्त (शुक्रवार) को भारत को चौथा मेडल हासिल हुआ. निशानेबाज मनीष नरवाल ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल हासिल किया. मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन किया था. तब उन्होंने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 इवेंट में गोल्ड हासिल किया था.

Advertisement

कोरियाई खिलाड़ी ने जीता गोल्ड

फाइनल में मनीष नरवाल ने कुल 234.9 अंक बनाए. साउथ कोरिया के जों जोंगडू ने 237.4 अंक बनाकर इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता. चीन के यांग चाओ 214.3 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे. निशानेबाजी में एसएच1 श्रेणी में ऐसे निशानेबाज शामिल होते हैं जिनकी बांहों, निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है या उनके हाथ या पैर में विकार होता है.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या अब चार हो गई है. इससे पहले प्रीति पाल ने वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. वहीं वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) शूटिंग में अवनि लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

manish

कौन हैं मनीष नरवाल?

22 साल के मनीष नरवाल शुरुआत में फुटबॉलर बनना चाहते थे. लेकिन दिव्यांगता की चुनौतियां थी, मगर ये चुनौतियां मनीष के एथलीट बनने के इरादे को डिगा नहीं सकी.   मनीष ने पिता और सहयोगियों की सलाह पर  2016 में शूटिंग में करियर बनाने का फैसला किया. नरवाल ने हरियाणा के फरीदाबाद में शूटिंग करनी शुरू की. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. नरवाल कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में जीत हासिल कर चुके हैं.

Advertisement

मनीष सोनीपत के रहने वाले हैं. हालांकि, वे उनके पिता दिलबाग सिंह काफी साल पहले फरीदाबाद में आकर रहने लगे थे. मनीष ने 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में 10 मी और 50 मीटर इवेंट में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था. मनीष ने सिडनी में 2019 विश्व चैंपियनशिप में अपने शानदार फॉर्म को दोहराया. उन्होंने जिन इवेंट्स में हिस्सा लिया, उनमें से तीन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर
1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)
4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

Live TV

Advertisement
Advertisement