scorecardresearch
 

Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony: पेर‍िस पैरालंप‍िक में आज होगी ओपन‍िंग सेरेमनी, जानें आयोजन से जुड़ी हर ड‍िटेल

Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony: पेरिस पैरालंपिक 2024 की ओपन‍िंग सेरेमनी बुधवार ( 28 अगस्त) को होगी. इसमें 184 देशों के हजारों पैरा-एथलीट हिस्सा लेंगे. पैरालंप‍िक का उद्घाटन समारोह ओलंपिक की तरह प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में होगा.

Advertisement
X
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony

Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony: पेरिस पैरालंप‍िक की मेजबानी के लिए तैयार है. इसकी शुरुआत फ्रांस की राजधानी पेरिस के बीचों-बीच एक भव्य ओपन‍िंग सेरेमनी से होगी. 28 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे ओपन‍िंग सेरेमनी प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड (पेरिस का सबसे बड़ा स्क्वॉयर) और चैंप्स-एलिसीस जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर होगी. 

Advertisement

पेरिस ओलंप‍िक 11 दिनों तक चलेंगे. अमूमन पैरालंप‍िक आमतौर पर स्टेडियम के अंदर होते हैं, लेकिन पारंपरिक समारोहों के विपरीत, पैरालंपिक उद्घाटन समारोह खुले में होगा, जिसमें शहर के कुछ सबसे प्रसिद्ध स्थल शामिल होंगे, जिनमें एफिल टॉवर, प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड और ट्रोकाडेरो शामिल हैं. 

भव्य परेड के साथ होगी ओपन‍िंग सेरेमनी...
पेर‍िस ओलंप‍िक की शुरुआत प्रतिष्ठित चैंप्स-एलिसीज पर भव्य परेड से होगी, जिसमें दुनिया भर से 184 देशों का प्रत‍िन‍िध‍िमंडल शामिल होगा. ओपन‍िंग सेरेमनी में 6,000 एथलीट और अधिकारी शामिल होंगे.

ओलंपिक डॉट कॉम से बात करते हुए ओलंपिक ओपन‍िंग सेरेमनी के आर्ट‍िस्ट‍िक डायरेक्टर थॉमस जॉली ने कहा- स्वीडिश कोरियोग्राफर अलेक्जेंडर एकमैन इसमें परफॉर्म करेंगे. एकमैन के प्रदर्शन में डांस मुख्य आकर्षण होगा, जिसमें 150 से अधिक डांसर शामिल होंगे, इनमें द‍िव्यांग भी शामिल होंगे. एकमैन को ओस्लो में 2016 में स्वान लेक के लिए जाना जाता है, जहां उन्होंने 6,000 लीटर पानी से एक स्टेज लेक बनाई थी. 

Advertisement

पेरिस पैरालंप‍िक 2024 की ओपन‍िंग सेरेमनी कहां देखें? 
पेरिस पैरालंप‍िक 2024 की ओपन‍िंग सेरेमनी बुधवार 28 अगस्त को रात 11:30 बजे (स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे) शुरू होगी. भारत में पेरिस पैरालिंपिक 2024 की ओपन‍िंग सेरेमनी को जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा. 

पेरिस पैरालंप‍िक में भारतीय ध्वजवाहक कौन? 
पेरिस पैरालंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव को भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement