खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक गेम्स इस बार पेरिस में हुए. पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई को हुई और इसका समापन 11 अगस्त को हुआ. ओलंपिक गेम्स के लिए भारत का 117 सदस्यीय दल पेरिस गया था, जिसमें से ज्यादातर एथलीट्स लौट आए हैं. स्वदेश लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत हुआ. अब खिलाड़ियों ने 15 अगस्त (गुरुवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग में मुलाकात की, जिसका पहला वीडियो सामने आया है.
पीएम मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपे ये गिफ्ट्स
पीएम मोदी को भारतीय खिलाड़ियों ने कई गिफ्ट दिए. निशानेबाज मनु भाकर ने पीएम मोदी को पिस्टल दी. वहीं रेसलर अमन सहरावत और हॉकी के योद्धा पीआर श्रीजेश ने जर्सी सौंपी, जिसपर भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपनी टीम की ओर से पीएम को हॉकी स्टिक भेंट किया. पीएम मोदी ने इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित भी किया. हालांकि पीएम की खिलाड़ियों से क्या बात की है, इसका वीडियो अभी सामने नहीं आया है.
#WATCH | PM Narendra Modi meets the Indian contingent that participated in #ParisOlympics2024, at his residence. pic.twitter.com/XEIs5tHrrI
— ANI (@ANI) August 15, 2024
बता दें कि कुछ भारतीय खिलाड़ी अभी स्वदेश नहीं लौटे हैं. जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा जर्मनी में हैं, जहां उनकी सर्जरी होनी है. वहीं रेसलर विनेश फोगाट 17 अगस्त को भारत लौटेंगी. बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी इस इवेंट का हिस्सा नहीं बनीं. सिंधु पेरिस ओलंपिक के दौरान राउंड ऑफ 16 में हारकर पदकों की ऐतिहासिक हैट्रिक बनाने से चूक गई थीं. प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने स्वाधीनता दिवस समारोह में भी हिस्सा लिया.
भारत ने हाल में समाप्त हुए इन खेलों में एक रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल छह पदक जीते. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल शूटिंग में मिला, जब मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज हासिल किया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे.
तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. फिर पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके बाद रेसलर अमन सहरावत ने मेन्स 57 किलो फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज जीता.
पेरिस में इन 6 एथलीट्स ने दिलाया मेडल
🥈नीरज चोपड़ा
🥉मनु भाकर
🥉मनु भाकर/सरबजोत सिंह
🥉स्वप्निल कुसाले
🥉अमन सहरावत
🥉हॉकी
पीएम मोदी ने भारतीय दल के सदस्यों को संबोधित किया और पेरिस ओलंपिक के पुरुष एकल में चौथे स्थान पर रहने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन सहित उनमें से कुछ के साथ बातचीत भी की.
टोक्यो ओलंपिक की पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी) और मीराबाई चानू (भारोत्तोलन) भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की.
इस अवसर पर खेल मंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी उपस्थित थे.
बता दें कि भारत ने टोक्यो ओलंपिक (2020) में एक गोल्ड 7 मेडल जीते थे, जो भारत का ओलंपिक इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. ऐसे में इस बार उम्मीद की जा रही थी कि भारत की मेडल टैली दोहरे अंक में पहुंच पाएगी. मगर उम्मीदों के विपरीत हुआ. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत सका और उसके मेडल्स की संख्या 6 पर अटक गई.