Commonwealth Games 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (20 जुलाई) को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए सेलेक्टेड 215 खिलाड़ियों से बात की. यह संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ. मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि जमकर खेलिए.
मोदी ने कहा कि दुनिया पर छा जाने का सुनहरा अवसर है कॉमनवेल्थ गेम्स. किसी से डरना नहीं है. वह पुरानी कहावत है ना कि 'कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में'.
Wishing our dynamic contingent the very best for @birminghamcg22. https://t.co/YkIAkPFrEN
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2022
पिता के साथ साइकिल पर हॉकी देखने जाती थीं सलिमा
झारखंड की महिला हॉकी प्लेयर सलिमा टेटे ने मोदी से कहा कि मेरे पिता भी हॉकी खेलते थे. मैं उनके साथ साइकिल पर बैठकर खेल देखने जाया करती थी. वहीं से इस खेल के लिए प्रेरणा मिली. तब समझ में आया कि जीवन में कुछ हासिल करने के लिए स्ट्रगल जरूरी है.
मोदी ने सबसे पहले स्टिपल चेस अविनाश साबले से बात की. महाराष्ट्र के अविनाश ने 2012 में आर्मी को जॉइन किया. चार साल नॉर्मल ड्यूटी के बाद उन्होंने स्टिपल चेस को चुना.
भारत में खेलों का एक नया कालखंड
पीएम मोदी ने वादा किया कि जब आप लौटेंगे तो मिलकर एक बड़ा जश्न मनाएंगे. यह हमारे देश में खेलों का एक नया कालखंड है. आप सभी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारे पास बेहतरीन एथलीट्स हैं. ट्रेनिंग भी अच्छी चल रही है. इस बार हमारे पास कॉमनवेल्थ टीम में अनुभव और युवा ऊर्जा का अद्भुत समावेश है. आप नए इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आपने साबित किया है कि भारत का कोना कोना खेल प्रतिभाओं से भरा पड़ा है.
मोदी ने कहा, 'मैदान बदला, माहौल बदला, लेकिन आपका मिजाज नहीं बदला, हौसला नहीं बदला, तिरंगे को फहराना है. अपना प्रभाव छोड़कर आना है.'
28 जुलाई से शुरू होंगे कॉमनवेल्थ गेम्स
बता दें कि इस साल इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 322 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा पहले ही कर दी गई है. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इस दल में 215 खिलाड़ियों को शामिल किया है, जबकि 107 अधिकारी और सपोर्ट स्टाफ रहेगा.
इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में होना है. भारत गोल्ड कोस्ट में हुए पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर रहा था. अबकी बार टीम की कोशिश अपने प्रदर्शन में सुधार करने की होगी.
नीरज चोपड़ा पर होंगी खास निगाहें
टीम में कुछ प्रमुख नामों में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पूनिया और रवि कुमार दहिया शामिल हैं. इसके अलावा मौजूदा राष्ट्रमंडल चैम्पियन मनिका बत्रा, विनेश फोगाट के साथ-साथ 2018 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता तजिंदरपाल सिंह तूर, हिमा दास और अमित पंघल भी दल का हिस्सा हैं.
19 गेम्स में भाग लेंगे भारतीय प्लेयर्स
भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के उपाध्यक्ष राजेश भंडारी टीम के शेफ डी मिशन (दल प्रमुख) हैं. भारतीय खिलाड़ी 15 खेलों और चार पैरा खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. टीम को मुक्केबाजी, बैडमिंटन, हॉकी, भारोत्तोलन, महिला क्रिकेट और कुश्ती जैसे खेलों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
महिला क्रिकेट भी अबकी बार शामिल
महिला क्रिकेट (टी20 प्रारूप) पहली बार इन खेलों का हिस्सा बना है. कुछ भारतीय खिलाड़ी पहले ही बर्मिंघम पहुंच चुके हैं, जबकि कुछ वैश्विक टूर्नामेंटों में भाग लेने के बाद सीधे वहां पहुंचेंगे. बाकी बचे हुए खिलाड़ी नई दिल्ली से रवाना होंगे. राष्ट्रमंडल खेल गांव आधिकारिक रूप से 23 जुलाई को दल के लिए खुलेगा. भारतीय दल पांच अलग-अलग जगहों पर रहेगा.