थॉमस कप बैडमिंटन में भारत ने यादगार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार खिताब जीता. टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से फोन पर बातचीत की. मोदी ने इस दौरान खिलाड़ियों को पीएम आवास पर आने का भी न्योता दिया.
पीएम मोदी ने कॉल के दौरान खिलाड़ियों से कहा, 'आप सभी ने इसे मुमकिन बनाया है ... यह स्पोर्ट्स में भारत की बेहतरीन खेल जीत में से एक है.' मोदी ने सबसे पहले किदांबी श्रीकांत से बात की. उसके बाद लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय और चिराग शेट्टी को भी पीएम से बात करने का मौका मिला. पीएम मोदी इस बात को लेकर काफी प्रभावित थे कि भारतीय टीम ने बिना मैच गंवाए फाइनल जीता. खिलाड़ियों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने इसका जिक्र भी किया.
मलेशिया के खिलाफ मैच रहा टर्निंग प्वाइंट
पीएम मोदी ने कहा कि बिना एक भी मुकाबला हारे फाइनल जीतना काफी स्पेशल था. पीएम ने कहा कि उनका कार्यालय उनके आवास पर खिलाड़ियों की यात्रा का समन्वय करेगा. टूर्नामेंट में भारत के रिकॉर्ड से पीएम मोदी भली भांति वाकिफ थे. उन्होंने खिलाड़ियों से पूछा कि टीम को कब यह लगा कि वह टूर्नामेंट में इतिहास रच सकती है. इसपर श्रीकांत ने कहा कि क्वार्टर फाइनल में मलेशिया पर जीत के बाद टीम को विश्वास होने लगा था कि वह इस बार कुछ खास कर सकती है. लक्ष्य सेन और प्रणय ने श्रीकांत की हां में हां मिलाया.
मोदी ने कहा कि टीम के कोच भी इस उपलब्धि के लिए तारीफ के पात्र हैं. साथ ही पीएम ने खिलाड़ियों के माता-पिता को भी इस लेवल पर अपने बच्चों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद दिया. उधर खिलाड़ियों ने भी प्रोत्साहन और मोटिवेट करने के लिए पीएम का शुक्रिया अदा किया.
ऐसा रहा मुकाबला...
फाइनलमैच की बात की जाए, तो पहले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-9 लक्ष्य सेन ने एंथनी सिनिसुका गिनटिंग को 8-21, 21-17, 21-16 से मात दी. जबकि दूसरे मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने केविन संजय सुकामुल्जो और मोहम्मद अहसान की जोड़ी को 18-21, 23-21, 21-19 से पराजित किया. इसके बाद तीसरे मुकाबले में किदांबी ने जोनाथन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से शिकस्त दी.