scorecardresearch
 

PM Narendra Modi on Asian Games: एशियन गेम्स में 'नारी शक्ति' का दम... पीएम नरेंद्र मोदी बोले- मेडलों की झड़ी लगा दी

चीन के हांगझोउ में खत्म हुए 19वें एशियन गेम्स में भारत ने कुल 107 मेडल हासिल किए, जिसमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से गदगद हुए और उन्होंने भारतीय एथलीट्स की जमकर तारीफ की.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एशियन गेम्स की गोल्ड विजेता पारुल चौधरी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एशियन गेम्स की गोल्ड विजेता पारुल चौधरी.

PM Narendra Modi on Asian Games: चीन के हांगझोउ में खत्म हुए 19वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अबकी बार भारत ने इन गेम्स में कुल 107 मेडल हासिल किए, जिसमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. इस अद्भुत प्रदर्शन के चलते भारत ने चीन, जापान और साउथ कोरिया के बाद चौथा स्थान हासिल किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से गदगद हुए और उन्होंने भारतीय एथलीट्स की जमकर तारीफ की.

Advertisement

पहली बार भारत ने एशियन गेम्स में 100 का आंकड़ा पार किया है और इतने ज्यादा गोल्ड मेडल जीते हैं. इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने साल 2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता में 70 पदक जीते थे. भारत ने जकार्ता में 16 गोल्ड, 23 स‍िल्वर, 31 ब्रॉन्ज समेत कुल 70 पदक जीते थे.

एशियन गेम्स में दिखा नारी शक्ति का दम

अब इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियन गेम्स के स्टार भारतीय एथलीट्स को संबोधित किया और इसमें नारी शक्ति का दम बताया है. उन्होंने कहा कि आधे से ज्यादा मेडल तो महिलाओं ने जीते हैं. उन्होंने कहा कि शूटिंग, आर्चरी, स्क्वैश, रोविंग, फीमेल बॉक्सिंग में सबसे सबसे ज्यादा मेडल जीते. वुमेन क्रिकेट औऱ पुरुष क्रिकेट में पहली बार गोल्ड जीता. आप लोगों ने मेडल की झड़ी लगा दी.

पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे इस बात का भी गर्व है कि हमारी नारी शक्ति ने इन खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. जिस जज्बे के साथ हमारी महिला खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है, वो बताता है कि भारत की बेटियों का सामर्थ क्या है. भारत ने एशियन गेम्स में जितने मेडल जीते हैं, उनमें आधे से ज्यादा हमारी फीमेल एथलीट ने जीते हैं. बल्कि इसका ऐतिहासिक शुभारंभ भी हमारी महिला क्रिकेट टीम ने ही किया था.

Advertisement

एशियन गेम्स में भारत का यादगार प्रदर्शन... टूटे सारे रिकॉर्ड्स, ये रहे पदकवीर

उन्होंने कहा, 'बॉक्सिंग में बेटियों ने सबसे ज्यादा मेडल जीते. ट्रैक एंड फील्ड में तो ऐसा लग रहा था कि हमारी बेटियां सबसे आगे निकलने के लिए ही उतरी हैं. भारत की बेटियां नंबर-1 से कम में मानने को तैयार नहीं हैं. यही नए भारत की स्प्रिट है. यही नए भारत का दम है.'

'100 की मेडल टेली के लिए दिनरात एक किया'

मोदी ने कहा, 'जो परिणाम दिया है, उस कारण देश के हर कोने में एक उत्सव का माहौल है. 100 की मेडल टेली के लिए आपने दिन रात एक कर दिया. एशियन गेम्स में आप सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पूरा देश गौरव का अनुभूती कर रहा है. आज मैं पूरे देश की तरफ से एथलीट्स के प्रशिक्षकों, ट्रेनरों और कोचों का आभार व्यक्त करता हूं. इस दल में शामिल सपोर्ट स्टाफ, फिजियो और अधिकारियों सभी की प्रशंसा करता हूं. आपके माता-पिता को अभिनंदन करता हूं, क्योंकि शुरुआत घर से होती है. जब चोट लगती है तो मां जाने नहीं देती है.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आप सभी इतिहास रचकर आए हैं. इस एशियन गेम्स के जो आंकड़े हैं, वो भारत की सफलता के साक्षी बन रहे हैं. एशियन गेम्स में यह भारत का अब तक का सबसे सफल प्रदर्शन है. मुझे इस बात की संतुष्टि है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं.'

Advertisement

मोदी ने इस सफलता को कोरोना वैक्सीन से जोड़ा

पीएम मोदी ने कहा, 'जब हम वैक्सीन की तरफ काम कर रहे थे. बड़ी आशंकाएं थीं कि सफल होंगे कि नहीं. मगर जब वैक्सीन में सफल हुए. 200 करोड़ से ज्यादा डोज लगे. देशवासियों की जिंदगी बची. दुनियाभर के देशों की मदद की. जब हमें लगा कि सफल हुए हैं. आज जब आप सफल होकर आए  हैं, तो लगा कि हम सही दिशा में हैं.

उन्होंने कहा, 'विदेशी धरती पर एथलेटिक्स में भारत ने इस बार सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं. शूटिंग, आर्चरी, स्क्वैश, रोविंग, फीमेल बॉक्सिंग में सबसे सबसे ज्यादा मेडल जीते. वुमेन क्रिकेट औऱ पुरुष क्रिकेट में पहली बार गोल्ड जीता. आप लोगों ने मेडल की झड़ी लगा दी.'

Live TV

Advertisement
Advertisement