Pro Kabaddi League 2021: शुरू होने वाला है कबड्डी का संग्राम, खिलाड़ी-बोनस लेकर जान लें ये सभी नियम
प्रो कबड्डी लीग का आगाज इस हफ्ते से होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मैच 22 दिसंबर को बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा के बीच खेला जाएगा. यह प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ नियम...
X
- बेंगलुरु,
- 20 दिसंबर 2021,
- (अपडेटेड 20 दिसंबर 2021, 7:10 AM IST)
स्टोरी हाइलाइट्स
- इस हफ्ते से प्रो कबड्डी लीग का आगाज
- पहला मैच 22 दिसंबर को बेंगलुरु में होगा
- बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा के बीच पहला मैच
इस हफ्ते से प्रो-कबड्डी लीग का आगाज होने वाला है. सभी 12 टीमों के पहलवान मैदान में उतरने के लिए बेताब हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच 22 दिसंबर को बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 12 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में 66 मैच खेले जाएंगे.
यह प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन है. टूर्नामेंट में खेले जाने वाले सभी मैचों को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. कोरोना को लेकर सबस्टिट्यूट की संख्या भी 5 कर दी गई है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ नियम...
- टीम
मैच वाले दिन सभी टीमें कम से कम 10 और ज्यादा से ज्यादा 12 खिलाड़ी टीम में रख सकती हैं. इनमें एक विदेशी प्लेयर होना जरूरी है. सभी टीमें एक समय में सिर्फ 7 खिलाड़ी ही मैच में उतार सकती हैं. बाकी 3 या 5 खिलाड़ियों को सब्सटिट्यूट के तौर पर टीमें उतार सकती हैं.
- मैच का समय
एक मैच का समय 40 मिनट ही होगा, जिसमें 20-20 मिनट के दो हाफ होंगे. दोनों हाफ टाइम के बीच 5 मिनट का इंटरवल अगल से होगा. इंटरवल के बाद दोनों टीम की साइड चेंज होगी.
- स्कोरिंग का सिस्टम
विपक्षी टीम के हर खिलाड़ी को आउट या पुट आउट करने पर सभी टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा. ऑलआउट करने पर 2 एक्स्ट्रा पॉइंट मिलेंगे. यदि रैडर को 3 या उससे कम डिफेंडर के साथ पकड़ लिया जाता है, तो डिफेंडिंग टीम को बोनस पॉइंट मिलेगा. यह पॉइंट दो तक हो सकते हैं.
- टाइम आउट
मैच में दोनों टीम को रेस्ट के लिए 90 सेकंड का समय दिया जाएगा. यह टाइम आउट कप्तान, कोच या कोई भी खिलाड़ी रेफरी की अनुमति के बाद ले सकता है. फिर मैच उसी समय से शुरू होगा, जहां से रोका गया था. यह समय मैच के 40 मिनट से हटकर रहेगा. टाइम आउट के समय टीम मैदान नहीं छोड़ सकती. यदि कुछ भी नियम का उल्लंघन होता है, तो विपक्षी टीम को बोनस पॉइंट दिया जाएगा.
- यदि मैच में कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, या किसी तरह की बाधा आती है, तो मैच रैफरी या अंपायर अपना ऑफिशियल टाइम आउट दे सकता है. यह टीम के टाइम आउट से अलग होता है.
- कोच से चर्चा
मैच में हाफ टाइम के दौरान हर एक टीम को कोच से चर्चा के लिए एक ही मौका दिया जाएगा. इसका टाइम 20 सेकंड का ही रहेगा. जबकि कोच चलते मैच में दूर से चिल्लाकर भी टीम को कुछ बता सकते हैं.
- सब्स्टिट्यूशन
हर एक टीम को मैच के दौरान सिर्फ 5 ही सब्स्टिट्यूट लेने की अनुमति रहेगी. यह सब्स्टिट्यूट लेने के लिए कप्तान को रेफरी से इजाजत मांगनी होगी. जो खिलाड़ी आउट हो चुके हैं, उनके लिए सब्स्टिट्यूट नहीं ले सकते.
- बोनस पॉइंट
यदि रैडर बोनस लाइन को क्रॉस कर लेता है, तो उसे एक पॉइंट दिया जाएगा. यदि वह रैडर लाइन क्रॉस करने से पहले ही पकड़ लिया जाता है, तो विपक्षी टीम को यह एक पॉइंट दिया जाएगा.
- रिजल्ट
मैच का टाइम पूरा होने के बाद जिस भी टीम के सबसे ज्यादा पॉइंट रहेंगे, उसे ही विजेता घोषित किया जाएगा. पूरे मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट लेने वाले खिलाड़ी को टॉप रैडर घोषित किया जाएगा.
- प्लेऑफ मुकाबले ड्रॉ होने पर
यदि फाइनल समेत प्लेऑफ का कोई भी मैच ड्रॉ होता है, तो नतीज के लिए 7 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा. यह 7 मिनट भी 3-3 मिनट के दो हाफ में बांटे जाएंगे. एक मिनट का ब्रेक रहेगा.