Pro Kabaddi League 2022: प्रो कबड्डी लीग में तीन टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. पटना पाइरट्स तो पहले ही प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी है. अब यूपी के योद्धाओं और दंबग दिल्ली ने भी अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, चौथी टीम के लिए बेंगलुरु बुल्स ने भी अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं.
दरअसल, गुरुवार (17 फरवरी) को प्रो कबड्डी लीग के तहत 3 मैच खेले गए. पहले मुकाबले में यूपी योद्धा ने यू मुम्बा को 35-28 के अंतर से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही यूपी की टीम ने प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की कर ली. दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 46-24 के भारी अंतर से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं.
पटना को हराकर दिल्ली की प्लेऑफ में जगह पक्की
तीसरा मैच दबंग दिल्ली और पटना पाइरट्स के बीच हुआ. इसमें दिल्ली ने 26-23 के नजदीकी अंतर से मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ प्लेऑफ का टिकट भी पक्का कर लिया. वहीं, पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने के कारण पटना टीम पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.
Record-Breaker & Co. qualify, Hi-Flyer with a double & a Dabang showdown! 🤩
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 17, 2022
Here are the best 📸📸 from Match Day 58! For more 🖼️🖼️ visit https://t.co/EWWLNMn2lc pic.twitter.com/pNZkgBFrLe
पॉइंट टेबल में पटना टॉप पर
यदि पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इसमें पटना टीम 81 अंक के साथ टॉप पर काबिज है. उसके बाद दूसरे नंबर पर दबंग दिल्ली है, जिसके 70 पॉइंट हैं. तीसरे नंबर पर यूपी की योद्धा टीम ने अपना कब्जा जमाया है. उसके 68 पॉइंट हैं. चौथे नंबर पर 66 पॉइंट के साथ बेंगलुरु बुल्स है. उसका पांचवें नंबर की टीम हरियाणा स्टीलर्स से 3 पॉइंट ज्यादा हैं. यदि हरियाणा अगले मैच में यह पॉइंट कवर कर लेती है, तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगा. वरना बेंगलुरु के चांस ज्यादा हैं.
Teams are 🔒 their spots for the playoffs! 👀🔥
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 17, 2022
Here's how close the battle looks! 🤯#SuperhitPanga #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/uhZICdmzXq