Pro-Kabaddi League 2021-22: कबड्डी फैंस के लिए खुशखबरी का मौका आ गया है, क्योंकि बुधवार से Pro-Kabaddi League के नए सीज़न का आगाज़ होने जा रहा है. कोरोना के कारण पिछला सीजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार भी तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं और सभी मैचों में सख्ती बरती गई है.
बुधवार यानी नए सीजन के पहले दिन तीन मुकाबले होने हैं, जिसमें बेंगलुरु बुल्स और यू-मुंबा की टीमें आमने-सामने होंगी. अगर पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो कुल 12 टीमों की जंग होगी.
पहले दिन होने वाले मैच:
• बेंगलुरु बुल्स बनाम यू-मुंबा: 7.30 PM
• तेलुगु टाइटन्स बनाम तमिल थलाइवा: 8.30 PM
• बंगाल वॉरियर्स बनाम यूपी योद्धा: 9.30 PM
Mat pe #SuperhitPanga lene se pehle, thodi Pangebaazi toh banti hai 😉🍿
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 22, 2021
Watch the Hi-Flyer and Sultan take their banter game to the next level ahead of their opening game 🔥#vivoProKabaddiIsBack #BLRvMUM@BengaluruBulls @umumba pic.twitter.com/l1grCIWKxh
प्रो-कबड्डी लीग में ये टीमें होंगी आमने-सामने...
• Dabang Delhi K.C.
• Bengal Warriors
• U.P. Yoddha
• U Mumba
• Haryana Steelers
• Bengaluru Bulls
• Jaipur Pink Panthers
• Patna Pirates
• Gujarat Giants
• Puneri Paltan
• Telugu Titans
• Tamil Thalaivas
Wait khatam. #SuperHitPanga shuru. 😍
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 22, 2021
Chalo milte hai premiere pe theek 7:30 baje! 😎🍿#BLRvMUM #TTvCHE #KOLvUP pic.twitter.com/Sl4NWpACwM
पिछले कुछ साल में प्रो-कबड्डी लीग काफी हिट साबित हुई है और लोगों को खेल का ये फॉर्मेट पसंद आया है. ऐसे में पहले मैचों का आयोजन अलग-अलग शहरों में किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना के कारण सिर्फ बेंगलुरु में ही सभी मैच खेले जा रहे हैं.
प्रो-कबड्डी लीग का पिछला टूर्नामेंट का पिछला सीजन साल 2019 में आयोजित किया गया था. पिछली बार प्रो-कबड्डी लीग का खिताब बंगाल वॉरियर्स ने जीता था. फाइनल मुकाबले में बंगाल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दबंग दिल्ली को हराया था.