Pro Kabaddi League 2022: प्रो कबड्डी लीग 2022 सीजन अब फाइनल में पहुंच गया है. बुधवार (23 फरवरी) को टूर्नामेंट में दोनों सेमीफाइनल खेले गए. पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया. इसमें पटना टीम ने बाजी मारते हुए फाइनल में जगह बना ली है. दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री मारी.
सेमीफाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 38-27 के अंतर से करारी शिकस्त दी. अब उसका फाइनल मुकाबला 25 फरवरी को दूसरी सेमीफाइनल की विजेता टीम दबंग दिल्ली से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को रोमांचक मुकाबले में 40-35 के अंतर से हराया.
Ab hoga ᴀᴀʀ ʏᴀ ᴘᴀᴀʀ ⚔️@PatnaPirates and @DabangDelhiKC are all set to give it their all to take the #VIVOProKabaddi Season 8🏆 home!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 23, 2022
Watch the Final, 25th February, 8:30 PM onwards only on the Star Sports Network and Disney+Hotstar!#SuperhitPanga pic.twitter.com/n715t8LnI6
पवन अकेले ही लड़े, लेकिन जीत नहीं दिला सके
दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरु टीम के कप्तान और रेडर पवन सेहरावत अकेले ही लड़ते दिखाई दिए. उन्होंने मैच में सबसे ज्यादा 18 पॉइंट हासिल किए. वहीं, दिल्ली के लिए रेडर नवीन कुमार ने 14 पॉइंट बनाए. हालांकि, उनका साथ रेडर नीरज नरवाल (5) और ऑलराउंडर विजय (4) ने बखूबी तौर पर दिया. यही वजह रही कि दिल्ली ने जीत दर्ज कर लगातार दूसरे सीजन के फाइनल में जगह बनाई. दिल्ली के पास पहली बार और पटना के पास रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीतने का मौका है.
Now loading...⌛ 𝟜𝕥𝕙 ℙ𝕂𝕃 𝔽𝕀ℕ𝔸𝕃 😏
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 23, 2022
Aaj party kaha hai @PatnaPirates? 🥳#SuperhitPanga #VIVOProKabaddi #PATvUP pic.twitter.com/38QUBeLF9Z
पटना की पूरी टीम ने मिलकर शानदार खेला
मैच में पटना टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. रेडर गुमान सिंह ने 8, सचिन ने 7, ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा ने 6 और डिफेंडर सुनील ने 5 पॉइंट हासिल कर टीम को बड़ी जीत दिलाई. यूपी टीम के लिए श्रीकांत जाधव ने सबसे ज्यादा 10 पॉइंट हासिल किए, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रहे. डिफेंडर आशु सिंह ने 5 और रेडर प्रदीप नरवाल ने 4 ही पॉइंट हासिल किए.