scorecardresearch
 

Pro Kabadi League 2022: दिल्ली के सामने नहीं चली गुजरात की दबंगई, मुंबई ने भी मारी बाजी

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवें सीजन में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. सोमवार (10 अक्टूबर) को पहले मुकाबले में यू मुम्बा ने यूपी योद्धा को मात देकर अपनी पहली जीत हासिल की. वहीं दूसरे मैच में मौजूदा चैम्पियन दबंग दिल्ली केसी ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को एकतरफा मुकाबले में पराजित कर दिया.

Advertisement
X
Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi League

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवें सीजन में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में सोमवार (10 अक्टूबर) को बेंगलुरु में दो मुकाबलों का आयोजन किया गया. दिन के पहले मुकाबले में यू मुम्बा ने यूपी योद्धा को 30-23 से मात देकर अपनी पहली जीत हासिल की. वहीं दूसरे मैच में मौजूदा चैम्पियन दबंग दिल्ली केसी ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 53-33 से पराजित किया.

Advertisement

पहले मैच की बात करें तो यह कांटे का मुकाबल रहा. दोनों टीमों का डिफेंस तो काफी दमदार दिखा लेकिन रेडर्स संघर्ष करते नजर आए. यू मुंबा की ओर से कप्तान सुरिंदर सिंह ने चार और रिंकू ने तीन टैकल किए. वहीं रेडिंग में गुमान सिंह और जयभगवान ने पांच-पांच प्वाइंट्स हासिल किए. यूपी योद्धा की ओर से स्टार रेडर प्रदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा पांच अंक लिए. वहीं डिफेंस में आशु सिंह और सुमित ने चार-चार प्वाइंट्स अर्जित किए.

दूसरे में दिल्ली की टीम ने रेडिंग और डिफेंस में शानदार खेल दिखाया, वहीं गुजरात की टीम पूरी तरह बिखरी नजर आई. कप्तान नवीन कुमार ने दिल्ली के लिए रेडिंग डिपार्टमेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए 15 अंक जुटाए. वहीं मंजीत ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 10 अंक हासिल किए. कृष्ण ढुल ने सात टैकल करके डिफेंस में अपना जलवा बिखेरा. गुजरात की टीम की ओर से केवल राकेश ही चल पाए और उन्होंने रेडिंग में 14 और टैकल में एक प्वाइंट्स अपने नाम किया.

पवन सहरावत ने बनाया था रिकॉर्ड

Advertisement

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवें सत्र की शुरुआत सात अक्टूबर को होने जा रही है. इस सीजन में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी. पीकेएल के आयोजकों ने शुक्रवार को यह घोषणा की. गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले सत्र में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गई थी.

प्रो कबड्डी लीग के सीजन-9 में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैय. इसमें बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरू बुल्स, दबंग दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर्स, गुजरात जायंट्स, तमिल थलाइवाज, तेलुगू टाइटन्स, यू मुम्बा, हरियाणा स्टीलर्स, यूपी योद्धा, पटना पाइरेट्स और पुणेरी पलटन शामिल हैं. प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन की शुरुआत से पहले खिलाड़ियो की नीलामी हुई थी जिसमें पवन सहरावत सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे थे. इस स्टार रेडर को तमिल थलाइवाज ने 2.26 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था. इसके साथ ही पवन प्रो कबड्डी लीग इतिहास के भी सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे.

पीकेएल में मंगलवार (11 अक्टूबी) होने वाले मुकाबले:

हरियाणा स्टीलर्स बनाम तमिल थलाइवाज, शाम 7:30 बजे

पटना पायरेट्स बनाम तेलूगु टाइटन्स, रात 8:30 बजे

 

Advertisement
Advertisement