scorecardresearch
 

Neymar Injury: लीग-1 मुकाबले के दौरान चोटिल हुए नेमार, स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर लाया गया 

पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के स्टार खिलाड़ी नेमार रविवार को सेंट-इटियेन के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. इस सबके बावजूद पीएसजी ने सेंट-इटियेन के खिलाफ 3-1 की जीत के साथ लीग-1 में शीर्ष पर अपनी बढ़त कायम रखी है.

Advertisement
X
Neymar Injury (Getty)
Neymar Injury (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंट-इटियेन के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए नेमार 
  • नेमार का अगले कुछ मुकाबलों में खेलना संदिग्ध

Neymar Injury: पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के स्टार खिलाड़ी नेमार रविवार को सेंट-इटियेन के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. इस सबके बावजूद पीएसजी ने सेंट-इटियेन के खिलाफ 3-1 की जीत के साथ लीग-1 में शीर्ष पर अपनी बढ़त कायम रखी है. पीएसजी के लिए मार्क्विनहोस ने दो गोल दागे, जबकि एंजेल डि मारिया ने एक गोल किया.

Advertisement

दूसरे हाफ के अंत में सेंट-इटियेन के एक खिलाड़ी के टैकल के बाद नेमार का टखना मुड़ गया और वह दर्द से कराहते दिखाई दिए. पीएसजी के मेडिकल स्टाफ इसके बाद मैदान पर इस स्टार खिलाड़ी की मदद को आए. इस‌ दौरान नेमार के पीएसजी टीम के साथी स्पष्ट रूप से चिंतित दिखे. नेमार ठीक से खड़े होने की स्थिति में नहीं थे, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर से बाहर लाया गया.

नेमार ने अपने फैंस को आश्वस्त करने के लिए खेल के बाद सोशल मीडिया का सहारा लिया और बेहतर एवं मजबूत वापसी करने का वादा किया. नेमार ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, दुर्भाग्य से ये सेटबैक एक एथलीट के जीवन का हिस्सा हैं. अब आपको अपना सिर ऊंचा रखना होगा और आगे बढ़ना होगा. मैं बेहतर और मजबूत होकर वापस आऊंगा.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NJ 🇧🇷 (@neymarjr)

चोट की गंभीरता को देखते हुए नेमार का बुधवार को नांटेस के खिलाफ होने वाले लीग-1 मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है. यदि 29 साल के नेमार को सर्जरी की आवश्यकता होती है, तो वह नए साल तक एक्शन से बाहर भी हो सकता है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष निकालने से पहले एक स्कैन की आवश्यकता होगी.

नेमार का चोटिल होना मैनेजर मॉरिसियो पोचेटिनो के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि सीजन की शुरुआत में उनकी योजनाओं का नेमार एक प्रमुख हिस्सा थे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्राजील का प्रतिनिधित्व करने वाले नेमार सेंट-इटियेन के खिलाफ मुकाबले को मिलाकर 14वीं बार इस सीजन पीएसजी के लिए मैदान पर उतरे थे. इस दौरान उन्होंने तीन गोल और इतने ही असिस्ट किए हैं.

 

 
 

Advertisement
Advertisement