scorecardresearch
 

Indonesia Masters: सेमीफाइनल में पीवी सिंधु की करारी हार, जापानी प्लेयर ने दी मात

क्वार्टरफाइनल तक शानदार खेल दिखाने वाली पीवी सिंधु को इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार की वजह से सिंधु टूर्नामेंट के सिंगल राउंड से बाहर हो गई हैं.

Advertisement
X
PV Sindhu (PTI)
PV Sindhu (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीवी सिंधु की सेमीफाइनल में बड़ी हार
  • इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट से हुईं बाहर
  • अकाने यामागुची ने 21-13, 21-9 से हराया

इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय शटलर पीवी सिंधु को जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

सेमीफाइनल मुकाबले में यामागुची ने सिंधु को 21-13, 21-9 से आसानी से मात दी. क्वार्टरफाइनल तक शानदार खेल दिखाने वाली पीवी सिंधु इस मुकाबले में कोई कमाल नहीं कर सकीं और टूर्नामेंट के सिंगल राउंड से बाहर हो गई हैं.

यामागुची के खिलाफ सिंधु का पुराना रिकॉर्ड बेहतर होने के बावजूद उनको सेमीफाइनल मुकाबले में जापानी खिलाड़ी के सामने मुश्किलों का सामना करना पड़ा. 

मैच की शुरुआत से ही अकाने यामागुची ने पीवी सिंधु पर लगातार दबाव बनाए रखा. पहले राउंड से ही यामागुची ने सिंधु के खिलाफ प्वॉइंट्स निकालने जारी रखे. सिंधु ने पहले ब्रेक के बाद वापसी की कोशिश की, लेकिन यामागुची को लगातार प्वॉइंट्स मिलते रहने से ऐसा हो नहीं पाया. 

यामागुची ने सिंधु के खिलाफ इस मुकाबले को सिर्फ 32 मिनट में ही अपना नाम कर लिया. यामागुची फाइनल मुकाबले में कोरियन खिलाड़ी आन से यंग से भिड़ेंगी. 

Advertisement

पीवी सिंधु ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में तुर्की खिलाड़ी नेस्लिहान येगित को सिर्फ आधे घंटे के मुकाबले में 21-13, 21-10 से हराया था.अब हर किसी की नज़रें किदांबी श्रीकांत पर टिकी हैं. इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में किदांबी श्रीकांत डेनिस खिलाड़ी ऐन्द्रेस ऐटेन्सन से भिड़ेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement