इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय शटलर पीवी सिंधु को जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है.
सेमीफाइनल मुकाबले में यामागुची ने सिंधु को 21-13, 21-9 से आसानी से मात दी. क्वार्टरफाइनल तक शानदार खेल दिखाने वाली पीवी सिंधु इस मुकाबले में कोई कमाल नहीं कर सकीं और टूर्नामेंट के सिंगल राउंड से बाहर हो गई हैं.
यामागुची के खिलाफ सिंधु का पुराना रिकॉर्ड बेहतर होने के बावजूद उनको सेमीफाइनल मुकाबले में जापानी खिलाड़ी के सामने मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
End of good run at #IndonesiaMasters2021 for @Pvsindhu1 as she goes down 13-21, 9-21 against top seeded, WR- 3 Akane Yamaguchi of 🇯🇵 in the semifinals.
— BAI Media (@BAI_Media) November 20, 2021
📸: Badminton Photo#IndiaontheRise#badminton pic.twitter.com/IdOixGaSuZ
मैच की शुरुआत से ही अकाने यामागुची ने पीवी सिंधु पर लगातार दबाव बनाए रखा. पहले राउंड से ही यामागुची ने सिंधु के खिलाफ प्वॉइंट्स निकालने जारी रखे. सिंधु ने पहले ब्रेक के बाद वापसी की कोशिश की, लेकिन यामागुची को लगातार प्वॉइंट्स मिलते रहने से ऐसा हो नहीं पाया.
यामागुची ने सिंधु के खिलाफ इस मुकाबले को सिर्फ 32 मिनट में ही अपना नाम कर लिया. यामागुची फाइनल मुकाबले में कोरियन खिलाड़ी आन से यंग से भिड़ेंगी.
पीवी सिंधु ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में तुर्की खिलाड़ी नेस्लिहान येगित को सिर्फ आधे घंटे के मुकाबले में 21-13, 21-10 से हराया था.अब हर किसी की नज़रें किदांबी श्रीकांत पर टिकी हैं. इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में किदांबी श्रीकांत डेनिस खिलाड़ी ऐन्द्रेस ऐटेन्सन से भिड़ेंगे.