scorecardresearch
 

आर प्रज्ञानानंदा ने जीता टाटा स्टील शतरंज मास्टर्स, वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को टाई-ब्रेकर में दी मात

ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने रविवार 2 फरवरी को नीदरलैंड के विज्क आन ज़ी में विश्व चैंपियन डी गुकेश को रोमांचक टाईब्रेक में हराकर टाटा स्टील मास्टर्स 2025 जीत लिया.

Advertisement
X
आर प्रज्ञानंदधा ने जीता टाटा स्टील शतरंज मास्टर्स (तस्वीर: PTI/फाइल)
आर प्रज्ञानंदधा ने जीता टाटा स्टील शतरंज मास्टर्स (तस्वीर: PTI/फाइल)

ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा (R Praggnanandhaa) ने रविवार, 2 फरवरी को नीदरलैंड के विज्क आन ज़ी (Wijk aan Zee) में एक रोमांचक टाईब्रेक में वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को हराकर टाटा स्टील मास्टर्स 2025 जीत लिया है. प्रज्ञानानंदा 2006 में विश्वनाथन आनंद के बाद टाटा स्टील मास्टर्स में टॉप पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

Advertisement

14 खिलाड़ियों के राउंड-रॉबिन इवेंट में दो खिलाड़ी गुकेश और प्राग 13 क्लासिकल राउंड के आखिरी में बराबरी पर थे. प्राग और गुकेश दोनों ने रविवार को अपने आखिरी क्लासिकल गेम गंवा दिए. गुकेश, टूर्नामेंट के आखिरी राउंड तक अपराजित थे, विश्व चैंपियन के रूप में पहली बार क्लासिकल मैच हार गए.

Tata Steel Chess
(तस्वीर: Tata Steel Chess)

रविवार को गुकेश ने दो गेम के ब्लिट्ज टाईब्रेकर में पहला गेम जीता. गुकेश को ताज जीतने के लिए दूसरे ब्लिट्ज टाईब्रेकर में केवल ड्रॉ की जरूरत थी. हालांकि, प्रग्गनानंद ने पीछे से वापसी करते हुए दोनों ब्लिट्ज गेम जीते और विश्व चैंपियन को चौंकाते हुए खिताब अपने नाम किया.

शतरंज की दुनिया के दो उभरते सितारों को टूर्नामेंट के आखिरी दिन के मुकाबले के बाद टाईब्रेकर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. गुकेश और प्राग टूर्नामेंट के आखिरी दौर में अपने-अपने गेम हारने के बाद बराबरी पर थे.

Advertisement

गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन के रूप में अपना पहला गेम गंवा दिया, जिसका श्रेय उनके हमवतन अर्जुन एरिगैसी के शानदार प्रदर्शन को जाता है, जो उस वक्त तक टूर्नामेंट में बहुत खराब प्रदर्शन कर रहे थे. जबकि प्रग्गनानंदा को विन्सेंट कीमर ने हराया, जिनकी शानदार तकनीक ने अंतिम दिन चमक बिखेरी.

Live TV

Advertisement
Advertisement