scorecardresearch
 

IND vs MAL Asian Champions Trophy 2024: राजकुमार पाल की हैट्रिक से भारतीय हॉकी टीम की 'महाव‍िजय', टीम इंड‍िया ने मलेश‍िया को 8-1 से धोया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

India vs Malaysia Score Asian Champions Trophy Highlights: भारत ने मलेशिया को एश‍ियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में 8-1 से पटखनी दी. मुकाबले में भारत के राजकुमार पाल ने हैट्रिक जड़ी. भारत का एश‍ियन चैंपियंस ट्रॉफी का यह तीसरा मुकाबला था. इस तरह भारत ने जीत की भी हैट्रिक बनाई.

Advertisement
X
India score a big victory against Malaysia to lead the table here at the Asian Champions Trophy 2024
India score a big victory against Malaysia to lead the table here at the Asian Champions Trophy 2024

पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 की ब्रॉन्ज मेडल‍िस्ट भारतीय हॉकी टीम ने एश‍ियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेश‍िया को बुरी तरह धो दिया और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 8-1 से अपने नाम किया. भारत का यह तीसरा मुकाबला था, उसने अपने तीनों ही मैच जीत लिए हैं. इस तरह वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. इस मुकाबले में भारत के राजकुमार पाल ने हैट्रिक जड़ी.

Advertisement

गत चैम्पियन भारत ने बुधवार को एशियन चैम्पियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट में मलेशिया को 8-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल के लिए भी क्वाल‍िफाई किया. भारत के लिए सबसे पहला गोल राजकुमार पाल ने किया. वह सर्कल के किनारे से गेंद को तेजी से आगे ले गए और 5 मिनट के अंदर ही उसे गोल में पहुंचा दिया.

राजकुमार ने तीसरे, 25वें और 33वें मिनट में तीन गोल दागे. वहीं अराईजीत सिंह हुंडल ने छठे और 39वें मिनट में दो गोल किये. जुगराज सिंह ने सातवें, हरमनप्रीत सिंह ने 22वें और उत्तम सिंह ने 40वें मिनट में एक एक गोल दागे. मलेशिया के लिए अखिमुल्लाह अनुवर ने 34वें मिनट में एक गोल किया.

खास बात यह रही कि हाफ टाइम तक भारतीय टीम हाफ टाइम तक मुकाबले में 5-0 से आगे थी, सरपंच हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम इंड‍िया पूरे मुकाबले में मलेश‍िया पर हावी रही. 

Advertisement

भारत अभी तीन जीत से नौ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है छह टीम का टूर्नामेंट राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जा रहा है और टॉप पर रहने वाली चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी, जबकि 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा.

भारतीय हॉकी टीम का स्क्वॉड:  कृष्ण बहादुर पाठक (गोलकीपर), सूरज करकेरा; डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जुगराज सिंह, संजय, सुमित, मिडफील्डर: राज कुमार पाल, नीलकंठ शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, अरजीत सिंह हुंदल, उत्तम सिंह, गुरजोत सिंह
 

Live TV

Advertisement
Advertisement