scorecardresearch
 

Manchester United: रोनाल्डो की टीम को मिलेगा नया कोच, Man-U इस पूर्व फुटबॉलर को सकती है जिम्मेदारी

Manchester United जर्मन खिलाड़ी Ralf Rangnick को अंतरिम कोच नियुक्त कर सकती है. फिलहाल उनका कॉन्ट्रैक्ट बस 6 महीनों के लिए हो सकता है लेकिन उनके काम के आधार पर इनके कार्यकाल को बढ़ाया भी जा सकता है.

Advertisement
X
Ralf Rangnick (Getty)
Ralf Rangnick (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोनाल्डो की टीम को मिला नया कोच
  • Ralf Rangnik बन सकते हैं ManU कोच
  • मई 2022 तक के लिए अंतरिम मैनेजर नियुक्त किया जा सकता है

Manchester United ने Ole Gunnar Solksjaer को मैनेजर के पद से बर्खास्त कर दिया था. क्लब ने उन्हें 2018 में मैनेजर नियुक्त किया था. उनका कार्यकाल जुलाई में ही खत्म हो गया था, जिसके बाद इसे तीन साल के लिए बढ़ाया गया था. लेकिन अब जर्मनी के Ralf Rangnick उनकी जगह ले सकते हैं. यह बात खुद Rangnick के वकील ने मीडिया को बताई है. हालांकि, उनके मुताबिक अभी इस डील की कुछ बातों पर फाइनल मुहर लगनी बाकी है. 

Advertisement

Ole Gunnar Solksjaer के अंतर्गत क्लब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, जिसकी वजह से क्लब को अपने पूर्व खिलाड़ी रह चुके Solksjaer को पद से हटाना पड़ा और उनकी जगह एक नए मैनेजर की तलाश की. Ole Gunnar Solksjaer को Watford के खिलाफ 1-4 से मिली शर्मनाक हार और लगातार बुरे प्रदर्शन की वजह से बर्खास्त कर दिया था.

Solksjaer ने इस हार के बाद ये बात कही थी कि पिछले 7 मैचों में से 5 में मिली हार से वह बहुत शर्मिंदा हैं. इसी मैच के बाद बोर्ड ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई जिसमें तकरीबन 5 घंटे तक चली इस मीटिंग में मैनेजर को बदलने का फैसला लिया गया था. 

Ralf Rangnick फिलहाल रशियन क्लब Lokomotiv Moscow के स्पोर्ट्स और डेवलपमेंट विभाग में बतौर हेड काम कर रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Ralf Rangnik को मई 2022 तक के लिए अंतरिम मैनेजर नियुक्त किया जा सकता है और इसके बाद Raulf Rangnick बतौर सलाहकार क्लब से जुड़े रह सकते हैं. 

Advertisement

Ralf Rangnick ने बतौर कोच काफी शानदार काम किया है. उनके अंडर में Bundesliga क्लब RB Leipzig ने काफी सफलता हासिल की थी.

Solksjaer को पद से हटाने के बाद क्लब ने यह जिम्मेदारी अभी उनके सहयोगी रहे पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी Michael Carrick को दी है. Carrick ने बतौर कार्यवाहक मैनेजर टीम को UEFA Champions League में स्पेनिश क्लब Villareal से जीत दिलाकर अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की करवाई है. 

 

Advertisement
Advertisement