अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा में नेशनल हॉकी लीग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. अमेरिकन रैपर कोडैक ब्लैक यहां पर मंगलवार को हुआ मुकाबला देखने पहुंचे. उन्हीं का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनपर ओछी हरकत करने का आरोप लग रहा है.
दरअसल, साउथ फ्लोरिडा में हुए NHL के मुकाबले में फ्लोरिडा पैंथर्स और वैनकोवर कैनुक्स का मुकाबला हुआ. इस मैच को फ्लोरिडा ने 5-2 से जीत लिया. लेकिन मैच से ज्यादा चर्चा कोडैक ब्लैक की रही.
Kodak Black, Panthers fan pic.twitter.com/T75rxGzqXc
— David Wilson (@DBWilson2) January 12, 2022
मैच के दौरान किसी दर्शक ने कोडैक का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया. जिसे लोगों ने कुछ और ही समझ लिया. मैच के दौरान कोडैक किसी की साथ Twerk डांस स्टेप कर रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया पर किसी और ही मैसेज के साथ ये वीडियो वायरल हो गया.
क्लिक कर देखें वायरल वीडियो
जिस ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट किया गया, उस ट्वीट को 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि अलग-अलग अकाउंट्स पर भी इसके लाखों व्यूज़ आ गए हैं. कोडैक ब्लैक इस मुकाबले को ग्राउंड के प्राइवेट एरिया में बैठकर देख रहे थे.