टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुश्ती में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले पहलवान रवि दहिया का एक अलग अंदाज सामने आया है. Lakme Fashion Week में इस बार रवि दहिया (Ravi Dahiya) ने अपना जलवा बिखेरा और Showstopper की भूमिका में नज़र आए. मशहूर फैशन डिजाइनर मोहम्मद मज़हर की डिजाइन की हुई ड्रेस में रवि दहिया ने फैशन वीक में अपना डेब्यू किया.
सिर्फ 23 साल के रवि दहिया ने इस बार टोक्यो ओलंपिक (Tokyo 2020) में परचम लहराकर हर किसी को अपना फैन बना लिया था. ऐसे में यूथ में उनकी फॉलोइंग काफी ज्यादा हुई है, इसी के बाद इस बार के Lakme Fashion Week में उन्हें शामिल किया गया.
शो के डिजिटल शो-केस में रवि दहिया ने इंडो-बोहो रस्टिक स्टाइल आउटफिट पहना और वॉक किया. इसके अलावा उन्होंने फोटोशूट भी करवाया. Fashion Design Council of India द्वारा फेसबुक पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया गया है.
अपने फैशन डेब्यू को लेकर रवि दहिया ने खुशी जताई. रवि दहिया ने बताया कि इस तरह डिजाइनर कपड़े पहनकर रैंप पर चलने में भी उतना ही मज़ा आया, जितना रेसलिंग के दौरान आता है. मोहम्मद मज़हर एक शानदार डिजाइज़नर हैं, जिन्होंने ‘खाट’ से प्रेरणा लेते हुए ये पूरा आउटफिट डिज़ाइन किया है.
खुद फैशन डिजाइनर मोहम्मद मज़हर ने रवि दहिया के Showstopper बनने पर खुशी जताई और बताया कि उनके कलेक्शन के लिए रवि दहिया ही सबसे बेहतरीन चेहरा था. हम दोनों छोटे शहर से आते हैं, ऐसे में इस तरह का कलेक्शन उनके द्वारा इंटरनेशनल फोरम पर आना खास है.
आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में रवि दहिया ने 57 किग्रा. फ्री-स्टाइल कुश्ती में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था. हरियाणा के रवि दहिया और अन्य खिलाड़ियों की बदौलत ही भारत इस बार ओलंपिक में अपने रिकॉर्ड को बेहतर कर पाया.