scorecardresearch
 

Russia-Ukraine Conflict: वर्ल्ड कप से बाहर हुआ रूस, जानें फुटबॉल की दुनिया में कहां टिकते हैं रूस-यूक्रेन

रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद कई खेल संगठनों ने रूस पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं. FIFA ने रूस को विश्व कप से निलंबित कर दिया है, वहीं World Rugby ने रूस की मान्यता निलंबित कर दी है.

Advertisement
X
Russian President Vladimir Putin poses for a photo with national football team. (Folem Getty)
Russian President Vladimir Putin poses for a photo with national football team. (Folem Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस और यूक्रेन का फुटबॉल रिकॉर्ड
  • 11 बार विश्व कप खेल चुका है रूस
  • यूक्रेन ने सिर्फ 2006 में लिया हिस्सा

यूक्रेन पर हमले के बाद कई खेल संगठनों ने रूस के आक्रामक रवैये का लगातार विरोध किया है, इतना ही नहीं, रूस पर प्रतिबंध लगाना भी शुरू कर दिया है. साथ ही कई खेलों की मेजबानी से भी रूस को हाथ धोना पड़ा है. FIFA, UEFA समेत World Rugby ने भी उसकी मान्यता को निलंबित कर दिया है. 

Advertisement

निलंबन के बाद रूस के इस साल के अंत में कतर में होने वाले FIFA विश्व कप में क्वालिफाई करने की उम्मीदों को भी झटका लगा है. फुटबॉल के अलावा फ्रांस में अगले साल होने वाले रग्बी विश्व कप में भी हिस्सा लेने पर सवाल खड़े हो गए हैं इससे पहले UEFA ने 28 मई को चैम्पियंस लीग के फाइनल मुकाबले की मेजबानी भी रूस से छीनकर पेरिस को दे दी थी. वहीं, सितंबर में होने वाले फॉर्मूला वन सीजन को भी रद्द कर दिया. 

11 बार विश्व कप खेल चुका है रूस

FIFA विश्व कप से निकाले जाने के बाद रूस के 12वीं बार FIFA विश्व कप में हिस्सा लेने के सपने को भी झटका लगा है. रूस अब तक 11 बार FIFA विश्व कप में हिस्सा ले चुका है. 2018 में रूस ने पहली बार FIFA विश्व कप की मेजबानी भी की थी. रूस का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 1966 में रहा. उस साल इंग्लैंड में खेले गए फीफा विश्व कप में रूस ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. तब वह सोवियत संघ के रूप में बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेता था. 

Advertisement

साल 2018 में रूस ने विश्व कप की पहली बार मेजबानी की. रूस ने इस विश्व कप में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया. रूस ने सउदी अरब (5-0) और मिस्र (3-1) को हराकर सभी को चौंकाया था. जिसके बाद उसे उरुग्वे (0-3) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. राउंड ऑफ 16 में रूस ने स्पेन को पटखनी देकर उस विश्व कप का एक बड़ा उलटफेर किया था. क्वार्टर फाइनल में रूस को क्रोएशिया के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा था. 

यूक्रेन को मिला सिर्फ 1 मौका 

यूक्रेन ने अब तक सिर्फ 1 बार ही फीफा विश्व कप में हिस्सा लिया है. 1991 में आधिकारिक रूप से मान्यता मिलने के बाद यू्क्रेन ने सिर्फ एक बार ही विश्व कप में हिस्सा लिया. साल 2006 फीफा विश्व कप के बाद से यूक्रेन विश्व कप में जगह बनाने में नाकाम रहा है. यूक्रेन अपने एकमात्र विश्व कप कैंपेन में ग्रुप एच में स्पेन, ट्यूनीशिया और सउदी अरब के साथ मौजूद था. यूक्रेन ने अब तक के अपने और आखिरी विश्व कप कैंपेन में 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही. 

यूक्रेन ने सउदी अरब को 4-0 से और ट्यूनीशिया को 1-0 से मात दी थी. स्पेन के सामने उसे 0-4 से हार झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद यूक्रेन ने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में स्विट्जरलैंड को पेनल्टी में 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. यूक्रेन को क्वार्टर फाइनल में उस विश्व कप की विजेता टीम इटली ने 3-0 से हराया था. यूक्रेन इसके बाद कभी विश्व कप में जगह नहीं बना पाया. 

Advertisement

कैसा रहा है यूरोपियन कप में रिकॉर्ड?

यूरोपियन चैम्पियनशिप में भी रूस ने 12 बार जगह बनाई है और वह इस खिताब का पहला चैम्पियन है. रूस (उस वक्त सोवियत संघ) ने साल 1960 मे यूगोस्लाविया को 2-1 से हराकर विजेता का तमगा हासिल किया था. पिछले साल खेले गए यूरो कप में उसे ग्रुप राउंड में ही बाहर होना पड़ा था. वहीं, यूक्रेन ने पिछले 3 मौकों पर ही यूरो कप में जगह बनाई है. साल 2012 में पहली बार यूक्रेन ने यूरो कप में हिस्सा लिया था जिसके बाद 2016 और 2020 में यूक्रेन ने यूरो कप मे हिस्सा लिया. 2020 में यूक्रेन ने क्वार्टर फाइनल मे जगह बनाई थी. 

यूक्रेन ने अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला अप्रैल 1992 में हंगरी के खिलाफ खेला था. वहीं, रूस ने रशियन फेडरेशन के रूप में अपना पहला मुकाबला साल 1992 में ही सैन मरिनो के खिलाफ खेला था. इससे पहले रूस, सोवियत संघ, रशियन एंपायर के रूप में फुटबॉल खेलता था. रिकॉर्ड में उसका पहला मुकाबला रशियन एंपायर के रूप में दर्ज है, उसने बोहेमिया (वर्तमान में चेक गणराज्य) के खिलाफ अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत की थी. 

वर्तमान समय में युक्रेन FIFA रैंकिग में 27वें नंबर पर है और रूस 35वें नंबर पर है. रूस पर लग रहे प्रतिबंधों के बाद उसकी वापसी की राह आसान नहीं रहने वाली है. पोलैंड, फिनलैंड स्वीडन ने रूस के खिलाफ विश्व कप के क्वालिफायर्स मुकाबले खेलने से भी मना कर दिया है.

Advertisement
Advertisement