scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: रूस पर चौतरफा वार, ब्रिटेन ने रद्द किया बेलारूस की बास्केटबॉल टीम का वीजा

ब्रिटेन बेलारूस द्वारा रूस के आक्रमण में सहायता देने के लिए काफी नाराज है. शुक्रवार को ब्रिटेन ने बेलारूस के राजदूत मैक्सिम यरमलोविच को भी समन जारी किया था.

Advertisement
X
Belarus Basketball Team (FIBA)
Belarus Basketball Team (FIBA)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटेन ने बेलारूस के खिलाफ उठाया सख्त कदम
  • बेलारूसी बॉस्केटबॉल टीम का वीजा हुआ रद्द

Russia Ukraine War: यूक्रेन-रूस वॉर का खेलों पर प्रभाव दिखना शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में बेलारूस के पुरुष बॉस्केटबॉल टीम का ब्रिटिश वीजा कैंसिल कर दिया गया है. बेलारूस ने मौजूदा वॉर में रूस की काफी सहायता की है, जिससे ब्रिटेन जैसे मुल्क काफी नाराज हैं.

Advertisement

ब्रिटेन की गृह सचिव प्रीति पटेल ने ट्वीट किया, 'मैंने बेलारूसी मेन्स बॉस्केटबॉल टीम का वीजा कैंसिल कर दिया है, जिन्हें न्यूकैसल में मुकाबला खेलना था. यूके उन देशों की राष्ट्रीय खेल टीमों का स्वागत नहीं करेगा जो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर अकारण और अवैध आक्रमण में शामिल है.'

उधर, शनिवार को, नॉर्वे के स्की फेडरेशन ने रूस को लेकर बड़ा बयान दिया है. फेडरेशन चाहता है कि रूसी एथलीट नॉर्वे में आगामी विश्व कप दौड़ और विश्व चैम्पियनशिप में भाग न ले. इसी बीच पोलैंड और स्वीडन के फुटबॉल संघों ने एक बयान में कहा कि उन्होंने विश्व कप 2022 के लिए रूस को प्लेऑफ में खेलने से मना कर दिया है.

ब्रिटेन और बेलारूस की बॉस्केटबॉल टीम को आपस में दो मैच खेलने थे- एक शुक्रवार को मिंस्क में और दूसरा सोमवार को न्यूकैसल ईगल्स के होम वेन्यू वर्टू मोटर्स एरिना में.  फिबा ने पहली बार गुरुवार को घोषणा की थी कि मिंस्क में होने वाले मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement

ब्रिटेन बेलारूस द्वारा रूस के आक्रमण में सहायता देने के लिए काफी नाराज है. शुक्रवार को ब्रिटेन ने बेलारूस के राजदूत मैक्सिम यरमलोविच को समन जारी किया था.


 

Advertisement
Advertisement