scorecardresearch
 

Chelsea Football Club: फुटबॉल क्लब Chelsea के मालिक ने अपना पद छोड़ा, लगे थे रूस का साथ देने का आरोप!

यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद कई रूसी व्यक्तियों और संस्थाओं पर ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रतिबंध लगाए हैं. वैसे, अब्रामोविच को किसी प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ा है.

Advertisement
X
रोमन अब्रामोविच (Getty)
रोमन अब्रामोविच (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस-यूक्रेन वॉर का खेल जगत पर काफी प्रभाव
  • चेल्सी के मालिक अब्रामोविच का बड़ा फैसला

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग से पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है. खेल जगत पर इस जंग का खासा प्रभाव पड़ा है. इसी कड़ी में इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी एफसी के मालिक रोमन अब्रामोविच ने क्लब को चलाने की जिम्मेदारी चेल्सी चैरिटेबल ट्रस्ट को सौंप दी है. वैसे, अब्रामोविच क्लब के मालिक बने रहेंगे.

Advertisement

अब्रामोविच ने दिया ये बयान

चेल्सी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में अब्रामोविच ने कहा, 'चेल्सी एफसी के अपने लगभग 20 साल के स्वामित्व के दौरान मैंने हमेशा क्लब के संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन किया है. जिसका काम यह सुनिश्चित करना है कि हम आज जितने सफल हैं, उतने भविष्य में भी सफल रहें. यह हमारे समुदायों में भी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है.'

अब्रामोविच ने बताया, 'मैंने हमेशा क्लब के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए हैं. मैं इन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं. यही कारण है कि मैं आज चेल्सी चैरिटेबल फाउंडेशन को चेल्सी एफसी का नेतृत्व और देखभाल सौंपना रहा हूं. मेरा मानना ​​​​है कि वर्तमान में वे क्लब, खिलाड़ियों, कर्मचारियों और प्रशंसकों के हितों की देखभाल करने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में हैं.'

Advertisement

अब्रामोविच पर कार्रवाई करने की मांग

रूस द्वारा इस सप्ताह यूक्रेन पर चौतरफा आक्रमण शुरू करने के बाद कई रूसी व्यक्तियों और संस्थाओं पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रतिबंध लगाए हैं. अब्रामोविच को किसी प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ा है लेकिन कुछ ब्रिटिश विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को कहा था कि उन्हें इन प्रतिबंधों के दायरे में शामिल किया जाना चाहिए. एक सांसद क्रिस ब्रायंट ने कहा कि यूके को उनकी संपत्ति जब्त करनी चाहिए और उन्हें फुटबॉल क्लब के स्वामित्व से रोकना चाहिए.'

चेल्सी के अध्यक्ष ब्रूस बक क्लब के फाउंडेशन के भी अध्यक्ष हैं. चेल्सी के मैनेजर थॉमस ट्यूशेल ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि क्लब के मालिक के रूप में अब्रामोविच के भविष्य को लेकर अनिश्चितता का प्रभाव उनकी टीम पर पड़ा है, जिसे रविवार को लीग कप के फाइनल में लीवरपूल का सामना करना है.

फोर्ब्स के अनुसार रूसी बिजनेसमैन रोमन अब्रामोविच की संपत्ति लगभग 14 बिलियन डॉलर है. फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक वह साल 2021 में दुनिया के अरबपति लोगों की सूची में 142 वें स्थान पर थे.




 

Advertisement
Advertisement