Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध बदस्तूर जारी है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पड़ोसी देश यूक्रेन पर अटैक करने के बाद पूरी दुनिया में रूस का विरोध हो रहा है. वहीं कुछ लोग रूस के सपोर्ट में भी आ गए हैं. रूसी जिम्नास्ट इवान कुलियाक भी इन लोगों में शामिल हैं.
इस रूसी जिम्नास्ट ने पोडियम पर यूक्रेनी खिलाड़ी इलिया कोवतुन के बगल में खड़े होने के दौरान अपनी छाती पर युद्ध प्रतीक चिन्ह 'Z' लगाया हुआ था. यूक्रेन में रूसी वाहनों पर यह प्रतीक दिखाई दिया था. यह चिन्ह रूसी आक्रमण के समर्थन का भी प्रतीक बन गया है. कतर में आयोजित प्रतियोगिता में कोवतुन ने प्रतियोगिता में स्वर्ण, जबकि कुलियाक ने कांस्य पदक हासिल किया था.
अब अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ जिम्नास्ट इवान कुलियाक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने जा रहा है. एक बयान में महासंघ ने कहा, 'इंटरनेशनल जिम्नास्टिक्स फेडरेशन जिमनास्टिक एथिक्स फाउंडेशन से पुरुष कलात्मक जिमनास्ट इवान कुलियाक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के लिए कहेगा, जिन्होंने कतर के दोहा में उपकरण विश्व कप में आश्चर्यजनक व्यवहार किया था.' अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ पहले ही कुलियाक को बैन कर चुका है.
कुलियाक यूक्रेन में पुतिन के युद्ध छेड़ने का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने वाले पहले रूसी जिमनास्ट नहीं हैं. पिछले हफ्ते स्वेतलाना खोरकीना ने 'Z' चिन्ह को ऑनलाइन साझा किया था. खोरकीना ने कैप्शन में लिखा था, 'उन लोगों के लिए एक अभियान जो रूसी होने पर शर्मिंदा नहीं हैं. खोरकीना ने 1996 से 2004 के दौरान सात ओलंपिक पदक अपने नाम किए थे.