Sabse Tez Awards: आजतक सबसे तेज अवार्ड 2021 का ऐलान हो चुका है. खेल, राजनीति एवं सीने जगत से जुड़ी हस्तियों को इस अवार्ड के लिए चुना गया है. एमएस धोनी सबसे तेज क्रिकेटर बने, वहीं टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा सबसे तेज खिलाड़ी बने हैं. जनता ने एसएमएस और संदेशों के जरिए इनका चयन किया है.
धोनी ने कोहली-रोहित को पछाड़ा
सबसे तेज क्रिकेटर के नॉमिनी लिस्ट में एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और मिताली राज के नाम शामिल थे. लेकिन लोगों की पसंद पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी बने. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2021 का खिताब जीता था, जो सीएसके का चौथा खिताब रहा.
धोनी हालिया टी20 वर्ल्ड कप में मार्गदर्शक (मेंटर) की भूमिका में दिखे थे. हालांकि, भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वह फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. आईपीएल के अगले सीजन में भी धोनी चेन्नई की पीली जर्सी में खेलते दिखाई देंगे. धोनी को आईपीएल नीलामी 2022 से पहले चेन्नई ने 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.
40 साल के धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. धोनी ने 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतकों की मदद से 17266 रन बनाए. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही.
नीरज ने बजरंग को पीछे छोड़ा
सबसे तेज खिलाड़ी के नॉमिनी लिस्ट में नीरज चोपड़ा, रेसलर बजरंग पूनिया, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन के नाम शामिल थे. इन चारों खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता था. लेकिन, गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा दर्शकों की नजरों में इन तीनों पर भारी पड़ गए.
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. नीरज ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में 87.58 मीटर का थ्रो करके पीला तमगा पर कब्जा जमाया. इसके साथ ही नीरज ओलंपिक की ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे. नीरज चोपड़ा को इस साल मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.