भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने टोक्यो खेलों के पांच सितारों को समय से पहले पदोन्नति दी है. इसमें महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, गोलकीपर सविता पूनिया, पैरालंपिक पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार शामिल हैं.
साइ की नियामक इकाई की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष टीम के कोच पीयूष दुबे को भी पदोन्नति दी गई है.
सविता को सहायक कोच से कोच बनाने का फैसला किया गया है. रानी और दुबे को सीनियर कोच बनाया गया है. रानी और सविता ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला टीम की सदस्य थीं.
मरियप्पन ने टोक्यो पैरालंपिक में ऊंची कूद में रजत पदक जीता था. उन्हें सीनियर कोच से मुख्य कोच बना दिया गया है. वहीं, सहायक कोच रहे शरद को कोच बना दिया गया.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘टोक्यो ओलंपियनों और पैरालंपियनों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए साइ की नियामक इकाई की 55वीं बैठक में साइ कोच रानी रामपाल, सविता, मरियप्पन थंगावेलू , शरद कुमार और पीयूष दुबे को पदोन्नति देने का फैसला लिया गया है.’
As a gesture of appreciation for the spectacular efforts of our Tokyo Olympians and Paralympians, the 55th SAI GB has approved out-of-turn promotions to SAI coaches @imranirampal @savitahockey @189thangavelu @sharad_kumar01 and #PiyushDubey.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 28, 2021
I congratulate them all. pic.twitter.com/Ejtsfyc5b8
डिंको सिंह के परिवार को अनुदान
इसके अलावा साइ ने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त दिवंगत मुक्केबाज डिंको सिंह के परिवार को एकमुश्त अनुदान के तौर पर छह लाख 87 हजार रुपये देने का फैसला भी किया गया. डिंको का 42 वर्ष की उम्र में इस साल जून में लीवर के कैंसर के कारण निधन हो गया था.
साइ ने कहा, ‘दिवंगत डिंको सिंह के भारतीय खेलों में योगदान को देखते हुए उनके परिवार को एकमुश्त अनुदान के तौर पर 6.87 लाख रुपये देने का फैसला किया गया है.’
अन्य फैसलों में 2024 और 2028 ओलंपिक को ध्यान में रखकर साइ और टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप्स) योजना सचिवालय के संवर्ग पुनर्गठन का भी फैसला लिया गया, ताकि खिलाड़ियों के लिए सहायता तंत्र मजबूत हो सके.
साइ ने वैज्ञानिक सहायक स्टाफ के 300 अतिरिक्त पदों पर भी नियुक्ति को मंजूरी दे दी, जिनमें हाई परफॉर्मेंस विश्लेषक (138), हाई परफॉर्मेंस निदेशक (23), खेल चिकित्सा डॉक्टर (23), फिजियोथेरेपिस्ट (93) और मालिशिए (104) शामिल हैं.