Sports Authority of India: कोरोना वायरस की तीसरी लहर का असर खेल जगत पर भी पड़ा है. नतीजतन रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े क्रिकेट आयोजनों को टाल दिया गया था. अब भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने सोमवार को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण देश में 67 अभ्यास केंद्रों को बंद करने का फैसला लिया है.
SAI ने एक बयान में कहा, 'कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते भारतीय खेल प्राधिकरण ने देश भर में 67 साई अभ्यास केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है.’
बयान में आगे कहा गया है, 'यह फैसला विभिन्न राज्यों द्वारा खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए खेल गतिविधियां निलंबित करने के निर्देशों के मद्देनजर भी लिया गया. आने वाले समय में हालात की समीक्षा करके केंद्र फिर खोलने के बारे में फैसला लिया जाएगा.'
सोमवार को भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 1,79,723 मामले आए. इसके चलते कुल सक्रिय मामलों की संख्या 7,23,619 हो गई. इस सुबह तक 146 लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 4,83,936 हो गया. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कई राज्य सरकारों ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं.
बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी के अलावा कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी, महिला टी-20 लीग को कुछ महीनों के लिए टाल दिया है. रणजी ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी की शुरुआत इसी महीने होनी थी. वहीं, महिला टी20 लीग की शुरुआत फरवरी में होनी थी. यह लगातार दूसरा सीजन है जब रणजी ट्रॉफी पर कोविड-19 की मार पड़ी है. इससे पहले 2020-21 के सीजन को भी कोरोना महामारी के चलते स्थगित करना पड़ा था.