भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अभिनेता सिद्धार्थ ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है. हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा उल्लंघन के बारे में चिंता व्यक्त करने के बाद उन पर इस अभिनेता ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा उल्लंघन पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना के ट्वीट पर सिद्धार्थ के जवाब को लेकर विवाद पैदा हो गया था तथा राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने ट्विटर इंडिया से इस अभिनेता के खाते को तुरंत ‘ब्लॉक’ करने के लिए कहा था.
सिद्धार्थ ने बुधवार को माफी मांगी तथा अपनी टिप्पणी को ‘भद्दा मजाक’ करार दिया. उन्होंने कहा कि वह अपने ‘स्वर और शब्दों को सही नहीं ठहरा सकते.’
साइना को खुशी है कि इस अभिनेता ने अपनी गलती स्वीकार की. उन्होंने इंडिया ओपन से इतर कहा, ‘वह (सिद्धार्थ) अब माफी मांग रहे हैं. उस दिन ट्विटर पर खुद को ट्रेंड करते देख मैं हैरान हो गई थी, मैंने उनसे बात नहीं की, लेकिन मुझे खुशी है कि उन्होंने माफी मांग ली है.’
Dear @NSaina pic.twitter.com/plkqxVKVxY
— Siddharth (@Actor_Siddharth) January 11, 2022
साइना ने कहा, ‘यह महिलाओं से जुड़ा मसला है. उन्हें इस तरह की महिला को निशाना नहीं बनाना चाहिए. मुझे इसकी परवाह नहीं है, मैं अपनी जगह पर खुश हूं और उन्हें शुभकामनाएं.’
हाल ही में पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद साइना ने ट्वीट किया था जिसके जवाब में सिद्धार्थ ने द्विअर्थी ट्वीट किया था. सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना के बाद सिद्धार्थ ने कहा था कि उनका इरादा अपमान करने का नहीं था. बुधवार को सिद्धार्थ ने इस पर माफी मांगी.
उन्होंने कहा, ‘प्रिय साइना, मैं अपने अशिष्ट मजाक के लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूं, जो मैंने कुछ दिनों पहले आपके एक ट्वीट के जवाब के रूप में लिखा था. मैं आपसे कई चीजों पर असहमत हो सकता हूं, लेकिन मैं किसी भी स्थिति में अपने स्वर और शब्दों को सही नहीं ठहरा सकता.’