scorecardresearch
 

Saina Nehwal: 'जब मैंने मेडल जीते, तो...' कांग्रेस नेता के 'रसोई' वाले बयान पर साइना नेहवाल को आया गुस्सा!

लोकसभा चुनाव के बीच कर्नाटक के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमनूर शिवशंकरप्पा ने महिलाओं को लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी. यह बात लंदन ओलंपिक 2012 में भारत के ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली स्टार शटलर साइना नेहवाल को पसंद नहीं आई. उन्होंने करारा जवाब देते हुए एक पोस्ट शेयर की है.

Advertisement
X
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और कांग्रेस विधायक शमनूर शिवशंकरप्पा.
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और कांग्रेस विधायक शमनूर शिवशंकरप्पा.

Saina Nehwal: लंदन ओलंपिक 2012 में भारत के ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली स्टार शटलर साइना नेहवाल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार वो अपने गुस्से में की गई पोस्ट के कारण चर्चा में हैं. दरअसल, इस समय देशभर में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. इसी बीच कर्नाटक के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने महिलाओं को लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी.

Advertisement

इस पोस्ट के बाद साइना ने करारा जवाब देते हुए एक पोस्ट शेयर की है. यह विवादास्पद टिप्पणी दावणगेरे साउथ से 92 साल के मौजूदा विधायक शमनूर शिवशंकरप्पा ने की है. उन्होंने शनिवार को दावणगेरे सीट से भाजपा उम्मीदवार गायत्री सिद्धेश्वर पर यह टिप्पणी की थी.

'ऐसी पार्टी से उम्मीद नहीं की जा सकती जो...'

शिवशंकरप्पा ने हाल ही में कहा था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद सिद्धेश्वर जीएम की पत्नी गायत्री सिर्फ रसोई में खाना बनाना जानती हैं. यह बात साइना को पसंद नहीं आई. शिवशंकरप्पा ने कहा था, 'वह (गायत्री) ठीक से बोलना भी नहीं जानती. वह घर पर खाना पकाने के लिए फिट है.'

इस पर जवाब देते हुए साइना ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा, 'कर्नाटक के एक शीर्ष नेता शमनूर शिवशंकरप्पा जी ने कहा है कि महिलाओं को रसोई तक ही सीमित रहना चाहिए. दावणगेरे से उम्मीदवार गायत्री सिद्धेश्वरा पर की गई इस लैंगिक टिप्पणी की कम से कम ऐसी पार्टी से उम्मीद नहीं की जा सकती जो कहते हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं.'

Advertisement

'यह बहुत ही परेशान करने वाला है'

34 साल की साइना ने आगे कहा, 'जब मैंने खेल के मैदान पर भारत के लिए पदक जीते तो कांग्रेस पार्टी मुझसे क्या चाहती थी, मुझे क्या करना चाहिए था? इस तरह क्यों कहा जा रहा है, जब सभी लड़कियां और महिलायें किसी भी क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सपना देखती हैं. एक तरफ हम नारी शक्ति को वंदन कर रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर के नेतृत्व में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया गया है. दूसरी तरफ नारी शक्ति का अपमान और महिला विरोधी लोग. यह बहुत ही परेशान करने वाला है.''

Live TV

Advertisement
Advertisement