पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रह है. वे इसी महीने होने वाली वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शामिल नहीं होंगी. यह उनके 15 साल के करियर में पहली बार होगा, जब वे वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी. यह बात साइना के पति और साथी खिलाड़ी पी. कश्यप ने बताई.
यह वर्ल्ड चैम्पियनशिप इसी महीने 12 से 19 (दिसंबर तक स्पेन में होनी है. लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने इस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अब तक एक सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता है. साथ ही साइना ने 8 बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.
चोट से जूझ रही हैं साइना
पी कश्यप ने कहा कि साइना नेहवाल ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप से नाम वापस ले लिया है. वे अभी ग्रोइन और घुटने की चोट से उबर रही हैं. वे इस समय टूर्नामेंट खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. कश्यप ने कहा कि साइना को उबेर कप में ग्रोइन की चोट लगी थी. डेनमार्क में वह ठीक थीं, लेकिन चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई थीं. फ्रेंच ओपन खेलते समय चोट बढ़ गई और दर्द होने लगा, अब उम्मीद है कि वे 10 से 15 दिसंबर तक ट्रेनिंग के लिए वापसी कर सकेंगी.
बता दें कि अक्टूबर में हुए थॉमस एंड उबेर कप टूर्नामेंट से बीच में ही साइना को हटना पड़ा था. इसके बाद फ्रेंच ओपन में भी पहले ही राउंड के मैच में बीच में ही चोट के कारण साइना ने गेम छोड़ दिया था.
2015 में सिल्वर मेडल जीता था
साइना नेहवाल ने 2006 में डेब्यू किया था. तभी से वे लगातार वर्ल्ड चैम्पियनशिप खेल रही हैं. 31 साल की साइना ने 2015 में चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. तब उन्हें फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने शिकस्त दी थी. इसके बाद साइना ने ग्लास्गो में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 2018 में साइना ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना दूसरा व्यक्तिगत गोल्ड जीता था. वे पिछले दो साल से चोट से जूझ रही हैं. यही कारण है कि इसी साल टोक्यो ओलंपिक के क्वालिफाई राउंड में भी नहीं खेल सकी थीं.