scorecardresearch
 

Korea Open 2023: खिताब जीतने के बाद 'गंगनम स्टाइल' पर झूमे सात्विक-चिराग, रिएक्शन VIDEO वायरल

भारत के सात्विक-चिराग ने कोरिया ओपन में पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान को हरा दिया. वर्ल्ड नंबर-1 इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ सात्विक-चिराग की पांच मैचों में यह तीसरी जीत रही.

Advertisement
X
सात्विक-चिराग
सात्विक-चिराग

बैडमिंटन में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का शानदार प्रदर्शन जारी है. वर्ल्ड नंबर-3 सात्विक और चिराग ने कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है. शनिवार (23 जुलाई) को कोरिया के येओसु में खेले गए फाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान आर्दियांतो की शीर्ष वरीय जोड़ी को 17-21, 21-13, 21-14 से हरा दिया. इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ सात्विक-चिराग की पांच मैचों में यह तीसरी जीत रही.

Advertisement

फाइनल मुकाबले के शुरुआती गेम में भारतीय जोड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इसके बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे गेम में दबदबा बनाया और तीसरे गेम को जीतकर खिताब अपनी झोली में डाला. साल 2023 में सात्विक-चिराग का ये चौथा खिताब रहा. भारतीय जोड़ी ने इस साल स्विस ओपन, एशियाई चैम्पियनशिप और इंडोनेशिया ओपन जीता था. यही नहीं सात्विक और चिराग की यह लगातार दसवीं जीत रही.

भारतीय जोड़ी ने चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी पर सीधे गेम में रोमांचक जीत से फाइनल में प्रवेश किया था. खिताब जीतने के बाद सात्विक-चिराग ने 'गंगनम स्टाइल' के सिग्नेचर स्टेप को कोर्ट पर दोहराया. कोरियाई सिंगर PSY ने साल 2012 में 'गंगनम स्टाइल' गाने को रिलीज किया था. 'गंगनम स्टाइल' ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी. वर्षों तक यह गाना यूट्यूब में मोस्ट व्यूड सॉन्ग रहा.

Advertisement

ऐसा रहा फाइनल मुकाबला

मुकाबले में इंडोनेशियाई जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए तेज तर्रार सपाट रैलियों से 4-2 की बढ़त बना ली और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को आक्रामक होने का मौका ही नहीं दिया. सात्विक और चिराग को गलतियों से भी नुकसान हुआ और ब्रेक तक वे सात अंक से पिछड़ रहे थे. भारतीय जोड़ी ने फिर कुछ अंक तेजी से जुटाए, लेकिन इंडोनेशियाई खिलाड़ियों ने 16-7 से बढ़त बना ली थी. आर्दियांतो ने एक स्मैश लगाया जिससे वे 19-11 से आगे हो गए. यहां से भारतीय जोड़ी ने कुछ प्वाइंट जरूर जुटाए, लेकिन अंत में पहला गेम इंडोनेशियाई खिलाड़ियों के नाम रहा.

दूसरा गेम बराबरी की टक्कर से आरंभ हुआ जिसमें दोनों जोड़ियों ने कुछ शानदार रैलियां भी खेली. भारतीय जोड़ी ने तेज और ताकतवर शॉट से रैलियों में दबदबा बनाया. भारतीय खिलाड़ियों ने 6-4 की बढ़त को 10-8 तक बरकरार रखा जिसमें सात्विक ने अपना पसंदीदा स्मैश भी लगाया. ब्रेक तक भारत ने तीन अंक की बढ़त हासिल कर ली थी. फिर चिराग के क्रास कोर्ट रिटर्न से यह 17-11 हो गया. जल्द ही सात्विक और चिराग ने नौ गेम प्वाइंट हासिल किए. यहां से सात्विक-चिराग ने दूसरा गेम जीत कर मैच को 1-1 से बराबर कर दिया.

Advertisement

तीसरे गेम में सात्विक और चिराग पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा जिससे ब्रेक तक वह 11-8 से आगे रहे. भारतीयों ने फिर आक्रामक खेल दिखाया और दुनिया की नंबर एक जोड़ी पर दबाब बरकरार रखने में सफल रहे. चिराग ने फिर भारत को 13-10 से आगे कर दिया. अल्फिया और आर्दियांतो की सारी कोशिश नाकाम हो रही थी, जिससे भारतीय जोड़ी 18-12 से आगे हो गई. अल्फियान ने शानदार बैकहैंड रिटर्न दिया लेकिन अगले को नेट में गिरा बैठे जिससे भारतीयों को सात मैच प्वाइंट मिले. चिराग-सात्विक पहले का फायदा नहीं उठा सके लेकिन अगले को अंक में तब्दील कर खिताब अपने नाम कर लिया.

सात्विक-चिराग के नाम ये बड़े खिताब

सात्विक और चिराग ने जोड़ी बनाने के बाद कई खिताब अपने नाम किए हैं जिसमें राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक, थॉमस कप का स्वर्ण पदक, विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक के अलावा सुपर 300 (सैयद मोदी और स्विस ओपन), सुपर 500 (थाईलैंड और इंडिया ओपन), सुपर 750 (फ्रेंच ओपन) और इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 में जीत शामिल हैं.

बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर छह स्तर में विभाजित होता है जिसमें विश्व टूर फाइनल्स, चार सुपर 1000 टूर्नामेंट, छह सुपर 750 टूर्नामेंट, सात सुपर 500 टूर्नामेंट और 11 सुपर 300 टूर्नामेंट शामिल होते हैं. टूर्नामेंट का एक अन्य वर्ग बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 स्तर है जिससे भी रैंकिंग अंक मिलते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement