scorecardresearch
 

Swiss Open 2023: स्विट्जरलैंड में लहराया तिरंगा, सात्विक-चिराग ने बैडमिंटन में रचा इतिहास

भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी ने इतिहास रच दिया है. सात्विक-चिराग की जोड़ी ने स्विस ओपन बैडमिंटन में पुरुष डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग ने चीन के रेन जियांग यु और टान कियांग को 21-19, 24-22 से हराया.

Advertisement
X
सात्विक और चिराग (@PTI)
सात्विक और चिराग (@PTI)

बैडमिंटन में भारत को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने स्विस ओपन सुपर सीरीज 300 टूर्नामेंट में मेन्स डबल्स का खिताब जीत लिया है. सात्विक और चिराग ने बासेल में खेले गए फाइनल मुकाबले में चीन के रेन जियांग यु और टान कियांग को 54 मिनट में 21-19, 24-22 से हराया. सात्विक-चिराग ने पहली बार स्विस ओपन का खिताब अपने नाम किया है. अक्टूबर 2022 में फ्रेंच ओपन सुपर 750 जीत के बाद से उनका यह पहला खिताब रहा.

Advertisement

फाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग की जोड़ी शुरुआत से ही शानदार लय में थी. दूसरी सीड सात्विक-चिराग ने पहला गेम 21-19 के अंतर से जीत लिया था. हालांकि दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ियों ने भारतीय जोड़ी को जबरदस्त टक्कर दी. इसके बावजूद सात्विक-चिराग ने नाजुक क्षणों में अपनी लय बनाए रखी और खिताब जीतकर ही दम लिया.

सात्विक और चिराग ने  सेमीफाइनल मुकाबले में ओंग यू सिन और टियो ई यी की तीसरी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी को 21-19 17-21 21-17 से पराजित किया था. उससे पहले भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के जेपी बे और लासे मोल्हेडे को 15-21, 21-11, 21-14 से हराया था.

विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज सात्विक-चिराग ने साल 2022 में 3 खिताब जीते, जिसमें कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल भी शामिल रहा. दोनों ने विश्व चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था. सात्विक हालिया समय में इंजरी से भी परेशान रहे हैं और उन्हें फरवरी में आयोजित एशियाई मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप से बाहर रहना पड़ा था. हाल ही में आयोजित ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में सात्विक-चिराग को पहले दौर में ही बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब स्विस ओपन जीतकर उन्होंने शानदार वापसी की है.

Advertisement

सिंधु समेत बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक

सात्विक-चिराग को छोड़ दें तो स्विस ओपन में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पीवी सिंधु महिला एकल के दूसरे और लक्ष्य सेन पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में ही बाहर हो गए थे. वहीं किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. ऑल इंग्लैंड ओपन की सेमीफाइनलिस्ट गायत्री गोपीचंद और जॉली ट्रीसा भी कुछ खास नहीं कर सकीं.


 

Advertisement
Advertisement