बैडमिंटन में भारतीय फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर-1000 टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है. रविवार (19 जून) को खेले गए फाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग ने मलेशिया के आरोन चिया और वूई यिक सोह को 21-17, 21-18 से हरा दिया. वर्ल्ड चैम्पियन जोड़ी के खिलाफ सात्विक-चिराग की यह पहली जीत थी.
फाइनल मुकाबले के दौरान पहले गेम की शुरुआत में सात्विक-चिराग ने लड़खड़ाने के बाद अपनी गति पकड़ी और गेम इंटरवेल ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बना ली. इसके बाद भारतीय जोड़ी ने अपना दबदबा कायम रखा और आराम से पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में सात्विक-चिराग ने शानदार शुरुआत की, हालांकि मलेशियाई जोड़ी ने बाद जरूर कमबैक किया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. यह फाइनल मुकाबला 43 मिनट तक चला.
Into the history books, again 😍🏆
— BAI Media (@BAI_Media) June 18, 2023
📸: @badmintonphoto@himantabiswa | @sanjay091968 | @lakhaniarun1 #IndonesiaOpen2023#IndonesiaOpenSuper1000#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/ELNFTIPlsi
विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी ने पहली बार किसी सुपर-1000 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. सात्विक-चिराग सुपर-1000 खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है. सात्विक-चिराग ने सेमीफाइनल में कोरिया के मिन ह्युक कांग और सेउंग जे सेओ की जोड़ी को 17-21 21-19 21-18 से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी.
सात्विक-चिराग की जोड़ी वर्ल्ड चैम्पियनशिप, थॉमस कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने के साथ-साथ बीडब्ल्यूएफ टूर के सभी लेवल पर खिताब हासिल कर चुकी है. सात्विक और चिराग की ट्रॉफी कैबिनेट में अब सिर्फ ओलंपिक मेडल गायब है. आपको बता दें कि बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के छह लेवल होते हैं.
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 🏆🥇
— BAI Media (@BAI_Media) June 18, 2023
Proud of you boys 🫶
📸: @badmintonphoto @himantabiswa | @sanjay091968 | @lakhaniarun1 #IndonesiaOpen2023#IndonesiaOpenSuper1000#BWFWorldTour #IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/dbcWJstfVk
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने इस साल स्विस ओपन सुपर सीरीज 300 टूर्नामेंट में भी मेन्स डबल्स का खिताब जीता था. सात्विक-चिराग ने साल 2022 में 3 खिताब जीते, जिसमें कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल भी शामिल रहा. दोनों ने विश्व चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था. सात्विक हालिया समय में इंजरी से भी परेशान रहे हैं और उन्हें फरवरी में आयोजित एशियाई मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप से बाहर रहना पड़ा था.