Satwik-Chirag Won French Open 2024: इसी साल खेल रत्न अवॉर्ड पाने वाली भारतीय बैडमिंटन स्टार जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने करियर में दूसरी बार फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट अपने नाम किया है.
सात्विक और चिराग का इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में ताइवान की जोड़ी ली जे-हुई यांग और यांग पो-ह्वान को सीधे गेम में 21-13, 21-16 से हराया. सात्विक और चिराग ने फाइनल मुकाबला 36 मिनट में अपने नाम किया.
दूसरे गेम में सात्विक और चिराग को मिली टक्कर
भारतीय जोड़ी ने फाइनल में धांसू प्रदर्शन करते हुए एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की. मुकाबले का पहला गेम सिर्फ 15 मिनट में सात्विक और चिराग ने 21-11 से अपने नाम किया था. इसके बाद दूसरे गेम में जरूर दोनों को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
ताइवान की जोड़ी ने दूसरे गेम में दमदार प्रदर्शन कर एक समय 11-10 की बढ़त बना ली थी. मगर सात्विक और चिराग ने बिल्कुल भी हार नहीं मानी और अपना असली गेम दिखाते हुए शानदार वापसी की और 21-17 ये गेम अपने नाम किया.
फ्रेंच ओपन में दूसरी बार मिली कामयाबी
फ्रेंच ओपन में सात्विक और चिराग को यह दूसरी बार कामयाबी मिली है. इससे पहले इस भारतीय जोड़ी ने 2022 में फ्रेंच ओपन खिताब जीता था, जबकि 2019 में उपविजेता रही थी. बता दें कि सात्विक और चिराग ने इस सीजन की शुरुआत में मलेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाकर की थी.
हालांकि फाइनल में चीन की जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग के हाथों हार मिली थी. इसके बाद इंडिया ओपन के फाइनल में भी निराशा मिली थी. यहां चिराग-सात्विक को वर्ल्ड चैम्पियन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. मगर इस बार सात्विक और चिराग ने कोई गलती नहीं की और खिताब अपने नाम किया.