scorecardresearch
 

Shakira: पॉप सिंगर शकीरा की पर्सनल लाइफ में मची उथल-पुथल, स्टार फुटबॉलर ने दिया धोखा!

शकीरा और गेरार्ड पिक की पहली मुलाकात साल 2010 में वाका-वाका गाने की शूटिंग के दौरान हुई थी. गेरार्ड पिक बार्सिलोना टीम के लिए फुटबॉल खेलते हैं.

Advertisement
X
Shakira and Gerard Pique (Getty)
Shakira and Gerard Pique (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शकीरा और गेरार्ड पिक के रिश्ते में दरार
  • साल 2010 में हुई थी दोनों की मुलाकात

पॉप सिंगर शकीरा और स्टार फुटबॉलर गेरार्ड पिक के अलग होने की चर्चा जोरों पर है. पत्रकार एमिलियो पेरेज डी रोजास के अनुसार बार्सिलोना के डिफेंडर गेरार्ड पिक और उनकी पार्टनर शकीरा कथित तौर पर कई हफ्तों से अलग रह रहे हैं. पत्रकार ने दावा किया कि  पॉपस्टार ने कुछ हफ्ते पहले पिक को एक अन्य महिला के साथ देखा था, जिसके चलते यह कथित ब्रेकअप हुआ.

Advertisement

शकीरा गेरार्ड से 10 साल बड़ी हैं. जहां शकीरा का जन्‍म 1977 में कोलंबिया में हुआ था, वहीं गेरार्ड पिक साल 1987 में स्‍पेन के बार्सिलोना में पैदा हुए. शकीरा और गेरार्ड के दो बच्‍चे हैंस हालांकि दोनों की शादी नहीं हुई है. शकीरा और गेरार्ड की पहली मुलाकात वाका- वाका गाने की शूटिंग के दौरान हुई थी, जो 2010 फीफा वर्ल्‍ड कप का ऑफिशियल सॉन्ग था.

शकीरा ने ही वाका-वाका गाने को आवाज दी थी. साथ ही, गेरार्ड पिक भी इस सॉन्ग में नजर आए थे. 35 साल की उम्र में गेरार्ड पिक अब बार्सिलोना के मुख्य डिफेंडर नहीं रहे. पिछले सीजन में जावी हर्नांडेज द्वारा रोनाल्ड अरुजो और एरिक गार्सिया को ज्यादा तवज्जो दी थी. साथ ही ला लीगा के आखिरी कुछ मैचों में लेंगलेट को शुरुआती इलेवन में रखा गया था.

Advertisement

shakira gerard pique

गेरार्ड पिक ने 2021-22 के सीजन में कुल 41 खेलों में भाग लिया, लेकिन अगले सीजन में उनके गेमटाइम को काफी हद तक कम किया जाना तय है. साउथ अफ्रीका में हुए 2010 के फीफा वर्ल्‍ड कप में गेरार्ड ने स्‍पेन को पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

 

Advertisement
Advertisement