scorecardresearch
 

Shashi Tharoor Statement On Vinesh Phogat: 'इसके आगे सब ढेर, या छोरी बब्बर शेर है', शशि थरूर ने विनेश फोगाट का बढ़ाया हौसला, पोस्ट वायरल

विनेश फोगाट वतन वापसी के बाद भावुक नजर आईं. विनेश फोगाट ने उनका सपोर्ट करने के लिए देशवासियों का शुक्रिया अदा किया. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी विनेश फोगाट को लेकर पोस्ट शेयर किया, जो वायरल हो गया.

Advertisement
X
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया (Photo: PTI)
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया (Photo: PTI)

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट 17 अगस्त (शनिवार) को भारत लौट आईं. दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश का जोरदार स्वागत हुआ. विनेश को एयरपोर्ट पर स्टार रेसलर्स साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने रिसीव किया. विनेश अब दिल्ली से अपने पैतृक गांव बलाली गई हैं. विनेश की स्वदेश वापसी को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव बलाली तक स्वागत की तैयारी की गई.

Advertisement

शशि थरूर का ये पोस्ट वायरल

विनेश फोगाट वापसी के बाद भावुक नजर आईं. विनेश ने उनका सपोर्ट करने के लिए देशवासियों का शुक्रिया अदा किया. कांग्रेस नेता एवं लोकसभा सांसद शशि थरूर ने भी विनेश फोगाट को लेकर पोस्ट किया. थरूर ने विनेश का हौसला बढ़ाया है. शशि थरूर ने लिखा, ''इसके आगे सब ढेर है, या छोरी बब्बर शेर है.'

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में वूमेन्स 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा था. पहली बार कोई भारतीय रेसलर फाइनल में पहुंची थी. मगर फाइनल में विनेश से गोल्ड की उम्मीद थी, मगर उससे पहले ही अनहोनी हो गई. विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते फाइनल मुकाबले के दिन डिस्क्वालिफाई कर दिया. विनेश ने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए. हालांकि CAS ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी थी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं थरूर

शशि थरूर उन कांग्रेसी नेताओं में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हालांकि, कई मौकों पर उनके बयानों ने कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं. 2006 में थरूर ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव का चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं सके. इसके बाद उन्होंने भारतीय राजनीति में कदम रखते हुए कांग्रेस की सदस्यता ली.

68 वर्षीय शशि थरूर ने साल 2009 में तिरुवनंतपुरम से अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में भी थरूर इस सीट से विजयी रहे. 2009 में मनमोहन सिंह के दूसरे कार्यकाल में शशि थरूर को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री बनाया गया. इसके बाद वह 2012-14 तक मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भी रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement