फॉर्मूला-1 से लेकर मोटो जीपी तक यानी कार हो या बाइक, सभी रेसिंग फैन्स को जितना लुभाती है, उतनी ही ड्राइवर के लिए जानलेवा भी होती है. कई बार बड़े घातक हादसे होते हैं, जिसमें ड्राइवर की जान तक चली जाती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ और साइडकार रेसिंग में पिता-पुत्र की जान चली गई.
दरअसल, यह हादसा आइल ऑफ मैन टीटी (Isle of Man TT) रेस के दौरान हुआ. इस इवेंट में शुक्रवार को साइडकार (Sidecar Race) की रेसिंग के दूसरे लैप के दौरान 56 साल के रोजर स्टॉकटन (Roger Stockton) और उनके 21 साल के बेटे ब्रैडली की मौत हो गई.
पहली बार रेसिंग में शामिल हुए ब्रैडली
साइडकार रेसिंग में 3 पहियों वाली बाइक का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी स्पीड 260 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. रोजर अनुभवी रेसर हैं, जबकि उनके बेटे ब्रैडली पहली बार इस रेस में हिस्सा ले रहे थे. रोजर और ब्रैडली इंग्लैंड के क्रेवे शहर के रहने वाले थे.
Couple of cheeky waves at Quarterbidge on the overtake between Bryan and Hyde and Blackstock and Rosney 👋👋
— Isle of Man TT Races (@ttracesofficial) June 10, 2022
See every polite over take moment on TT+🔗 https://t.co/R8soztpfIy #IoMTT #TTLive #TT2022 #SidecarTT #ThreeWheelingMedia @3WheelingTT pic.twitter.com/kNLIRYkwck
अनुभवी रोजर की यह 20वीं रेस थी
Isle of Man TT ने अपने बयान में बताया कि बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि पिता-पुत्र रोजर और ब्रैडली का हादसे में निधन हो गया. रोजर एक अनुभवी टीटी रेसर थे. यह उनकी 20वीं रेस थी. रोजर ने 2000 से 2008 तक लगातार इस इवेंट में भाग लिया है. रोजर 2010, 2017 के बाद इस साल इवेंट में शामिल हुए थे.
इस टूर्नामेंट में इस साल 5 लोगों की मौत
autosport.com की मानें तो, इस साल टूर्नामेंट में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 37.73 मील की रेस कोर्स पर पिछले शनिवार को साइडकार ड्राइवर सीजर चैनल की भी मौत हुई थी. उनकी मौत भी उसी जगह पर हुई, जहां रोजर और ब्रैडली की हुई है. इनके अलावा मार्क पर्सलो और डेवी मॉर्गन नामक ड्राइवर की भी मौत हो चुकी है. बता दें कि यह Isle of Man TT रेस आइलैंड की सार्वजनिक सड़क पर होती है.